झमाझम बारिश से मजदूर का गिरा घर, खाने-पीने की सामग्री बर्बाद

कैमूर : कैमूर जिले में लगातार 24 घंटे से हो रहे झमाझम बारिश से जहां एक तरफ किसानों में खुशहाली है वही मजदूर व गरीब लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बन गया। मोहनिया थाना क्षेत्र के उग्नडीह गांव के एक गरीब, मजदूर परिवार का घर गिर गया। जिसमें खाने-पीने की सामग्री व तीन बकरियां दब गई। हालांकि परिवार के किसी सदस्य को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। गांव के सुदामा बिंद ईट की कच्ची दीवार खड़ा कर ऊपर से प्लास्टिक का त्रिपाल लगाकर पूरे परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे थे। रविवार की देर रात हुई बारिश में कच्ची जुड़ाई का ईंट दरक कर गिर गया। जिसमें रखें गए खाने पीने की सामग्री व अन्य वस्तुएं दबकर नष्ट हो गया। वहीं एक बकरी व उसके तीन बच्चे दबकर घायल हो गए। ऐसी स्थिति में बिंद परिवार बेबस लाचार प्रशासन के यहां गुहार लगाने को मजबूर हो गया।

अब देखना यह है कि बिंद को छह बेटियां हैं जिसमें किसी तरह तीन बेटियों का शादी कर चुके हैं। अभी तीन बेटियां शादी के लायक हैं तो क्या वह रहने के लिए घर बना पाएंगे या बेटी की शादी परवरिस में ही परेशान है। बिंद की पत्नी फूला देवी ने बताया कि अकेला कमाने वाले मेरे पति बेटिया की शादी में ही लाचार व परेशान है तो घर कैसे बना पाएंगे। अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी सरकार के द्वारा मुझे नहीं मिल पाया है की मैं इस बरसात के मौसम में अपना सर छुआ सकूं। ऊपर से घर का गिर जाना मेरे ऊपर पहाड़ टूटने से कम दुख नहीं है। अब देखना यह है कि इस लाचार एवं बेबस बिंद परिवार को प्रशासन द्वारा कितनी राहत मिल पाती है।

https://22scope.com/rapidly-increasing-eye-flu-in-kaimur-the-governments-campaign-did-not-work/

विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: