Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

GTS डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों ने अनिश्चितकालीन किया चक्का जाम

बाघमाराः बीसीसीएल एरिया 03 के आकाश किनारे अंतर्गत संचालित GTS डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों ने आज अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर कंपनी बेस कैम्प के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. भाजपा नेता आनन्द यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कंपनी के कर्मियों ने चक्का जाम प्रदर्शन में भाग लिया. इस दरमियान माइन्स का कार्य पूरी तरह बाधित हो चुका है. प्रदर्शनकारियों की माने तो पूर्व में ही कंपनी प्रबंधन को लिखित मांगपत्र देकर HCP के तहत मजदूरों के वेतन में वृद्धि, सेफ्टी सुरक्षा के तहत समुचित सामाग्री, बी फ्रॉम में नाम दर्ज करने की मांग की थी. ताकि माइंस में किसी भी मजदूर के साथ अप्रिय घटना घटती है, तो उनके परिवार वालों को उचित मुआवजा मिल सके.

रिपोर्टः सूरजदेव मांझी 

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...