गया: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए Congress ने बिहार में प्रदेश से लेकर जिला तक नेतृत्व बदल दिया है। कांग्रेस ने राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति के तहत नेतृत्व में बदलाव किया है। एक तरफ प्रदेश अध्यक्ष के पद पर Congress ने राजेश कुमार को बैठाया है तो दूसरी तरफ सभी जिलाध्यक्ष को भी बदल दिया है। गया के जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी ने संतोष कुशवाहा को जिम्मेदारी दी है। गुरुवार को उनका स्वागत टीका खान के आवास पर किया गया।
यह भी पढ़ें – प्रगति यात्रा में CM ने किया था वादा, महीने भर में हुआ पूरा…
इस अवसर पर Congress कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कांग्रेस के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने कहा कि संगठन की मजबूती और जनता का हित उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट हो कर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की साथ ही कहा कि वे हरसंभव पार्टी की मजबूती का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर रंजीत प्रसाद कश्यप, संतोष कुमार, अभिजित कुमार, संजय कुमार एवं राहुल रंजन समेत कई अन्य वरीय नेता मौजूद थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 8 को NCP (अजीत) की सदस्यता लेगी समाजसेवी कामिनी, ऐसा रहा है अब तक का सफर…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट