सुपौल: बीते महीने CM नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत पूरे राज्य के दौरे पर थे। जिलों के भ्रमण के दौरान सीएम नीतीश ने विभिन्न जिलों में कई घोषणाएँ की थी। एक तरफ CM जिलों में घोषणा करते थे तो दूसरी तरफ कैबिनेट की बैठक में योजना को मंजूरी भी दी जाती थी और अब महज एक महीने बाद ही कार्य पूर्ण भी होने लगे हैं। प्रगति यात्रा के तहत जब सीएम सुपौल के वीरपुर पहुंचे थे वहां लोगों ने अवर निबंधन कार्यालय की मांग की थी जिसके बाद CM ने घोषणा की कि अब वीरपुर में भी निबंधन कार्यालय खोला जायेगा और महज एक महीना बाद ही सीएम का यह वादा पूरा हो गया।
Highlights
मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने वीरपुर में निबंधन कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन कर दिया है। वीरपुर में निबंधन कार्यालय खुल जाने से आसपास के लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। लोगों ने कहा कि अब किसी भी प्रकार का निबंधन करवाने के लिए उन्हें 42 किलोमीटर दूर सुपौल नहीं जाना पड़ेगा बल्कि अपने शहर वीरपुर में ही वे निबंधन करवा सकेंगे। लोगों ने कहा कि बसंतपुर अंचल मुख्यालय से गणपतगंज अवर निबंधन कार्यालय की दूरी लगभग 42 किलोमीटर है, जिससे बसंतपुर क्षेत्र के लोगों को असुविधा होती थी। CM CM CM
यह भी पढ़ें – बिहार में वसूला गया करीब 29 हजार करोड़ रुपया GST, राज्य के राजस्व में मुख्य योगदान
CM ने किया था एलान, हो गया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में निबंधन कार्यालय खोलने का ऐलान किया था। जिसे रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया गया है। नया निबंधन कार्यालय खुलने से स्थानीय लोगों को भूमि निबंधन संबंधी कार्यों में सहूलियत होगी। यह कार्यालय जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है, ताकि निबंधन कार्यों में अधिक दूरी तय न करनी पड़े और कार्यालयों में भीड़ कम हो।
यह भी पढ़ें – वक्फ मामले में JDU हमारे साथ, गुलाम गौस का तन कहीं तो मन…, भाजपा ने JDU MLC पर साधा निशाना…
बता दें कि वीरपुर में अवर निबंधन कार्यालय खोलेने के लिए 20 जनवरी 2025 को घोषणा हुई थी। 6 फरवरी 2025 को स्वीकृति मिली और बुधवार (2 अप्रैल) को यह कार्यालय लोगों के लिए समर्पित कर दिया गया। यह कार्यालय बसंतपुर अंचल के लोगों को भूमि निबंधन संबंधी कार्यों में राहत प्रदान करेगा और सरकारी सेवाओं को अधिक सुलभ बनाएगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – 8 को NCP (अजीत) की सदस्यता लेगी समाजसेवी कामिनी, ऐसा रहा है अब तक का सफर…