IPRD के नए PRO के लिए सशक्त मीडिया प्रबंधन और मीडिया समन्वयन पर कार्यशाला आयोजित

नये जन-सम्पर्क अधिकारियों के लिए सशक्त मीडिया प्रबंधन और बेहतर मीडिया समन्वयन आधारित एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

पटना: सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग (IPRD) ने यूनिसेफ के सहयोग से नवनियुक्त जन सम्पर्क अधिकारियों (PROs) के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम-सह-कार्यशाला आयोजित किया। यह एक दिवसीय कार्यशाला नये जन-सम्पर्क अधिकारियों के लिए सशक्त मीडिया प्रबंधन और बेहतर मीडिया समन्वयन आधारित थी, जिसमें सामान्य तथा आकस्मिक सभी परिस्थितियों में जन-सम्पर्क अधिकारी की महती भूमिका पर फोकस किया गया।

सूचना एवं जन-संपर्क विभाग (IPRD) के सचिव अनुपम कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि जन-सम्पर्क पदाधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बताया कि सरकार के प्रोटोकॉल तथा विभाग की सम्पूर्ण जानकारी उन्हें रखनी चाहिए। प्रेस विज्ञप्ति बनाते वक्त भाषा तथा तथ्यों की स्पष्टता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सलाह दी कि अपने विभाग का बीट देखने वाले मीडिया कर्मियों से सतत समन्वय बनाये एवं विभाग के स्तर पर नियमित रूप से मीडिया इन्टरेक्शन सुनिश्चित करें। क्राइसित मैनेजमेंट के संदर्भ में एंटीसिपेशन अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि किसी तरह सम्पुष्ट खबरें ही प्रकाशित-प्रसारित हों एवं अफवाह का कोई वातावरण उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को तकनीकी रूप से अद्यतन रखने के साथ-साथ विभाग एवं राज्य स्तर पर वातावरण से अवगत रहने की सलाह दी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपनी जवाहदेही पर खरा उतरने तथा प्रोऐक्टिव होकर दायित्वों के निर्वहन की भी सलाह दी।

पारदर्शी और प्रभावी मीडिया समन्वयन सरकारी नीतियों को पहुंचाता है जनता तक

सूचना एवं जन-संपर्क विभाग (IPRD) के निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में जन-सम्पर्क अधिकारियों (PROs) की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि पारदर्शी और प्रभावी मीडिया समन्वयन सरकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने में मदद करता है। IPRD के संयुक्त सचिव बिधुभूषण चौधरी तथा संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय भी उपस्थित रहे और उन्होंने मूल्यवान विचार साझा किये। IPRD के संयक्त निदेशक रवि भूषण ने सूचना जन-सम्पर्क विभाग (IPRD) की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली को समझाया। IPRD के उप निदेशक लाल बाबू सिंह ने विज्ञापन के जरिए तथा उप निदेशक (संविदा) सुनील कुमार पाठक ने विशेष प्रचार के माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को बखूबी बताया

Bihar में किसानों की बेहतरी के लिए लगातार हो रहा काम, धान खरीद में…

इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ संपादकों तथा संचार विशेषज्ञों ने प्रभावी प्रेस विज्ञप्ति तैयार करने, प्रेस वार्ता आयोजित करने, संकट संचार प्रबंधन और डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जन-सम्पर्क अधिकारियों को प्रायोगिक ज्ञान दिये। यूनिसेफ बिहार की संचार विशेषज्ञ डॉ पूजा पासी ने कार्यशाला का संचालन किया और सत्रों को संवादात्मक और ज्ञानवर्द्धक बनाया।

PRO की निरंतर कौशल वृद्धि एवं सक्षमता संवर्द्धन बेहद आवश्यक

नवनियुक्त पीआरओ ने प्रशिक्षण के दौरान सक्रिय रूप से भाग लिया, विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे और व्यावहारिक अभ्यास किए ताकि वे सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने के लिए आवश्यक कौशल विकसित कर सकें। इन चर्चाओं ने सैद्धांतिक ज्ञान और वास्तविक कार्यान्वयन के बीच की खाई को पाटने में मदद की। कार्यशाला के समापन के अवसर पर IPRD के निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि पीआरओ की निरंतर कौशल वृद्धि एवं सक्षमता संवर्द्धन बेहद आवश्यक है, जिससे वे सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य बेहतर ढंग से कर सकें। उन्होंने मीडिया सहभागिता को मजबूत करने पर जोर दिया, जिससे सरकारी पहलों की व्यापक पहुंच, जागरूकता और जनता का विश्वास बढ़े।

Sanatan सबसे बड़ी संस्कृति, बक्सर में सनातन सम्मान समारोह के दौरान…

यह पहल पीआरओ को व्यावहारिक ज्ञान और आधुनिक संचार उपकरणों से लैस करते हुए मीडिया के बेहतर प्रयोग तथा उपयोग हेतु सक्षम बनाता है ताकि वे सरकारी नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को प्रभावी रूप से जनता तक पहुंचा सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समयबद्ध, पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण तथा सुलभ सूचना सप्रेषण सुनिश्चित करना है, जिससे नागरिकों में जागरूकता और सरकार के प्रति विश्वास बढ़े।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    लोकतंत्र और Journalism एक दूसरे के बिना है अधूरा, WJAI के संवाद कार्यक्रम में…

Video thumbnail
बिहार करे पुकार आइये निशांत कुमार, पोस्टर के क्या हैं मायने
03:28
Video thumbnail
हजारीबाग, रामगढ़, रांची, सिमडेगा, जामताड़ा की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (22-02-2025)
07:49
Video thumbnail
शालिनी विजय ने क्यों छोड़ी थी नौकरी, क्या शादी टूटने के बाद से ही थी परेशान, क्यों हुआ ऐसा ? @22SCOPE
08:07
Video thumbnail
अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार से पूछा कब का और किस मद में है बकाया, पहले जनता को बताएं | @22SCOPE
04:12
Video thumbnail
मंत्री जी का अब बदल गया पता, सारे मंत्री मिलेंगे अब एक ही जगह | Jharkhand Ministers Bungalow | CM |
04:14
Video thumbnail
रोजगार मेले में 1500 जॉब्स की आस में पहुंचे युवा, कितनों की उम्मीद हुई पूरी | Jobs Jharkhand | CM |
04:18
Video thumbnail
बिना अध्यक्ष के पिछड़ा वर्ग आयोग कर रहा काम, अध्यक्ष चुन फिर से आंकड़े जुटाने की आजसू ने रखी मांग
06:31
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक से ही आमने - सामने हुये पक्ष-विपक्ष, सत्र से पहले बढ़ी तकरार News@22scopestate@22SCOPE​
05:00
Video thumbnail
हज़ारीबाग़ में पेपर लीक मामले की तफ्तीश करती पुलिस कोचिंग संस्थानों से तलाश रही तार | Jac Board |
03:58
Video thumbnail
JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो का JPSC अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान, कहा बन रही रणनीति
14:58