कुश्ती प्रतियोगिता का बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला के गरहा स्थित सोनपुर मेला के तर्ज पर आयोजित अर्जुन बाबू पशु मेला और हाट बाजार में महिला/पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने फीता काटकर किया। उसके बाद महिला पुरुष पहलवान से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। इस कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार के अलावे नेपाल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और दिल्ली समेत कई राज्यों के प्रतियोगी शामिल हुए। इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के कालू पहलवान ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बेहतर तरीके से किया जाता आ रहा है।

नीतीश कुमार की सरकार भी खेल खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं, नौकरी भी दे रहे हैं – नंदकिशोर यादव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार भी खेल खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं नौकरी भी दे रहे हैं। वहीं बिहार के बक्सर जिला की शिवानी पहलवान ने बताया कि इस प्रकार की कुश्ती प्रतियोगिता से महिला और पुरुष पहलवान का हौसला बढ़ता है यह लगातार होते रहना चाहिए वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अर्जुन बाबू पशु मेला में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता जो धीरे धीरे समाप्त होते जा रही थी। इस परंपरागत उसकी प्रतियोगिता जीवंत करने का काम किया है उसके लिए बधाई देता हूं।

यह भी पढ़े : JDU सांसद का NDA के कार्यकर्ताओं ने जमकर किया स्वागत

यह भी देखें :

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img