डॉल्फिन की आबादी बढ़ने पर यूपी की Yogi सरकार खुश, कहा – रंग लाई कोशिशें

लखनऊ : डॉल्फिन की आबादी बढ़ने पर यूपी की Yogi सरकार खुश, कहा – रंग लाई कोशिशें। यूपी में गंगा नदी में डॉल्फिन की आबादी बढ़ने के बारे में जारी सर्वे रिपोर्ट में की गई पुष्टि के बाद यूपी की Yogi सरकार खासी खुश और पुलकित है।

खास बात यह है कि Yogi सरकार ने गंगा डॉल्फिन को राज्य जलीव जीव का दर्जा दिया हुआ है। ऐसे में इस रिपोर्ट से Yogi सरकार का उत्साहित होना लाजिमी है।

CM Yogi आदित्यनाथ की ओर कहा गया है – ‘…रंग लाई कोशिशें…गंगा में बढ़ गई डॉल्फिन की आबादी। …अविरल- निर्मल गंगा का संकल्प लेकर डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही नमामि गंगे परियोजना के शानदार परिणाम मिलने लगे हैं।

…ताजा रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी में एक बार फिर डॉल्फिन की संख्या बढ़ गई है। सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश में पाई गई। उत्तर प्रदेश में गंगा जल को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने के लिए मौजूदा प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है।

…नतीजतन नदी में जलीय जीवों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सभी गुण मौजूद हैं। लगातार नदियों की सफाई का नतीजा डॉल्फिनों की संख्या में वृद्धि के रूप में देखा जा सकता है।’

डॉल्फिन की आबादी में शीर्ष पर यूपी

‘प्रोजेक्ट डॉल्फिन’ के तहत देश में हुए व्यापक सर्वे में यूपी टॉप पर आया है जबकि पंजाब एकदम से निचले पायदान पर है। डॉल्फिन की आबादी को संरक्षित करने एवं बढ़ाने के मामले में यूपी के बाद बिहार में काफी संजीदगी दिखी है।

देश की नदियों में डॉल्फिन के जारी पहले सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक देश में गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी तंत्र में 6324 डॉल्फिन हैं। इनमें सबसे अधिक 2,397 उत्तर प्रदश में हैं। इसके बाद बिहार में 2,220 और पश्चिम बंगाल में 815 डॉल्फिन पाई गईं।

अन्य राज्यों में असम में 635, झारखंड में 162, जबकि राजस्थान और मध्य प्रदेश में 95 डॉल्फिन दर्ज की गईं। पंजाब में इनकी संख्या सबसे कम रही। पंजाब में केवल 3 डॉल्फिन पाई गईं।

विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर इस पहले सर्वे की रिपोर्ट खुद PM Modi ने जारी की। यह सर्वेक्षण 8 राज्यों की 28 नदियों में फैले 8,507 किलोमीटर के क्षेत्र में किया गया।

गंगा नदी की डॉल्फिन, जो अपनी अनूठी विशेषताओं के लिए जानी जाती है, भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान में गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना नदी प्रणाली और इसकी सहायक नदियों में पाई जाती है। भारत में सिंधु नदी प्रणाली में गंगा नदी की डॉल्फिन की एक छोटी आबादी पाई जाती है, जो गंगा नदी डॉल्फिन की एक करीबी रिश्तेदार है।

बता दें कि PM नरेंद्र Modi ने 15 अगस्त, 2020 को डॉल्फिन और अन्य जलीय पारिस्थितिकी प्रणालियों के संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट डॉल्फिन की घोषणा की। डॉल्फिन की आबादी की निगरानी संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से नदी डॉल्फिन के लिए, जिनकी वृद्धि दर धीमी है और जो दुनिया के कुछ सबसे खतरे वाले आवासों में रहती हैं।

सर्वे के दौरान 58 नदियों का मूल्यांकन किया गया। इनमें से 28 नदियों का नाव से सक्रिय रूप से सर्वेक्षण किया गया, जबकि 30 का अध्ययन सड़क सर्वेक्षण के माध्यम से किया गया, जिसमें उन स्थानों पर ध्यान केंद्रित किया गया जहां ऐतिहासिक रूप से गंगा नदी डॉल्फिन देखी गई थी।

डॉल्फिन के करतब की फाइल फोटो
डॉल्फिन के करतब की फाइल फोटो

8 राज्यों की 28 नदियों में हुआ डॉल्फिन आबादी का सर्वे

यह डॉल्विन आबादी का सर्वेक्षण 8 राज्यों की 28 नदियों में फैले 8,507 किलोमीटर के क्षेत्र में किया गया। गंगा नदी की डॉल्फिन अपनी अनूठी विशेषताओं के लिए जानी जाती है। यह भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान में गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना नदी प्रणाली और इसकी सहायक नदियों में पाई जाती है।

भारत में सिंधु नदी प्रणाली में गंगा नदी की डॉल्फिन की एक छोटी आबादी पाई जाती है, जो गंगा नदी डॉल्फिन की एक करीबी रिश्तेदार है। ‘प्रोजेक्ट डॉल्फिन’ के हिस्से के रूप में, आठ राज्यों – उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम और पंजाब में नदी डॉल्फिन की आबादी का अनुमान लगाने के लिए पहली बार एक व्यापक सर्वेक्षण किया गया था।

भारत में नदी में पाई जाने वाली डॉल्फिन की जनसंख्या स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, यह विश्व के सबसे बड़े ताजे पानी के सर्वेक्षणों में से एक है, जिसमें गंगा और ब्रह्मपुत्र में गंगा नदी डॉल्फिन की संपूर्ण शृंखला व व्यास नदी में सिंधु नदी डॉल्फिन को शामिल किया गया है।

सर्वेक्षण में 6,324 गंगा नदी डॉल्फिन (रेंज: 5,977-6,688) और तीन सिंधु नदी डॉल्फिन होने का अनुमान लगाया गया। ये दोनों स्वस्थ नदी पारिस्थितिकी तंत्र के जैव-सूचक मानी जाती हैं।

हालांकि ये प्रजातियां संकटग्रस्त श्रेणी में आती हैं और इन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची में सूचीबद्ध किया गया है।

डॉल्फिन के करतब की फाइल फोटो
डॉल्फिन के करतब की फाइल फोटो

20वीं सदी के अंत तक गंगा में डॉल्फिनों की संख्या थी 4-5 हजार

जारी हुए इस सर्वे रिपोर्ट में डॉल्फिन को लेकर तमाम तरह की जानकारियां साझा की गई हैं। इसके अनुसार भारत में सिंधु नदी डॉल्फिन केवल ब्यास नदी में मौजूद है और इसकी संख्या काफी कम है, जिससे इसके संरक्षण की सख्त जरूरत है।

यह प्रजाति हर साल केवल एक या दो बच्चों को जन्म देती है, जो आमतौर पर गर्मी के महीनों में पैदा होते हैं। नवजात डॉल्फिन की लंबाई करीब 111 से 116.3 सेंटीमीटर (43.7 से 45.7 इंच) होती है और उनका वजन लगभग 10 से 20 किलोग्राम (22 से 44 पाउंड) के बीच होता है।

जारी सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉल्फिनों के आवास, प्रजनन स्थल, गतिविधियों और शिकार करने की आदतों को लेकर अभी भी सीमित जानकारी उपलब्ध है। हालांकि, कुछ शोधों से पता चला है कि ये प्रजातियां संगम स्थलों, नदी के मोड़ों और मध्य-धारा के द्वीपों को पसंद करती हैं।

डॉल्फिन की फाइल फोटो
डॉल्फिन की फाइल फोटो

बताया गया है कि 20वीं सदी के अंत तक गंगा नदी में डॉल्फिनों की संख्या 4 से 5 हजार के बीच थी, लेकिन अब यह घटकर लगभग 1,800 रह गई है। 1980 के बाद से करीब 500 ज्ञात मौतें मत्स्य पालन में गलती से फंसने या शिकार के कारण हुई हैं।

जारी सर्वे रिपोर्ट के अनुसार डॉल्फिन एक ‘अंब्रेला प्रजाति’ के रूप में कार्य करती हैं, जिसका संरक्षण इनके आवास और जैव विविधता पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

इस परियोजना का उद्देश्य नदी और समुद्री डॉल्फिनों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से संरक्षित करना और सभी संबंधित पक्षों को एक मंच पर लाना है। जिन प्रजातियों के संरक्षण से उनके आवास में रहने वाली दूसरी प्रजातियों का भी संरक्षण होता है, उन्हें अंब्रेला यानी छाता प्रजाति कहते हैं।

Video thumbnail
जब सदन में सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायक ही एक दूसरे पर कसने लगे तंज,फिर क्या हुआ?| Jharkhand News
01:21:26
Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प पर बजट सत्र में गरमाई सियासत, पक्ष विपक्ष के सदस्यों ने .....
02:14:41
Video thumbnail
पक्ष विपक्ष सदन में गरजते हुए आमने -सामने , देखिए LIVE
02:26:04
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में आज पक्ष विपक्ष किन - किन मुद्दों पर करेंगे बहस ,सुनिए -LIVE
01:19:16
Video thumbnail
पेसा कानून की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे आदिवासी समाज - LIVE
08:41:59
Video thumbnail
क्यों बोली Purnima Das, सरकार से जब मंत्री विधायक ही संतुष्ट नहीं तो जनता कैसे होगी | Jharkhand News
04:19
Video thumbnail
परिसीमन की अपनी समय सीमा, वो नियम कानून से होता है, किसी के समर्थन या विरोध में नहीं | News 22Scope
03:25
Video thumbnail
अनाज की हजारों बोरियों के भींगने पर क्या बोले FCI मैनेजर
01:06
Video thumbnail
चंपई को कुछ दिन और रहने दीजिये बीजेपी में आटे दाल का पता चल जायेगा भाव, बोले हेमलाल
09:04
Video thumbnail
मंत्रियों के आपस में भिड़ने पर क्या बोले श्वेता सिंह, स्टीफन मरांडी और मंत्री योगेंद्र महतो 22Scope
05:04