Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Amethi Massacre: पीड़ित परिवार के पास मदद लेकर पहुंची योगी सरकार

डिजीटल डेस्क : Amethi Massacreपीड़ित परिवार के पास मदद लेकर पहुंची योगी सरकार। उत्तर प्रदेश के अमेठी में हाल ही में हुई सामूहिक हत्याकांड के शिकार परिवार के पास लाखों की चल-अचल संपत्ति की मदद लेकर प्रदेश सरकार की एक बड़ी टीम पीड़ित परिवार के गांव पहुंचीं।

CM Yogi के निर्देश पर प्रयागराज के कार्यक्रम से रायबरेली के प्रभारी मंत्री राकेश सचान सीधे अमेठी पहुंचे। वहां से स्थानीय विधायक मनोज पांडेय, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर आदि के साथ तुरंत पीड़ित परिवार के गांव पहुंचे।

सीएम योगी ने भिजवाए 33 लाख रुपये, 5 बीघे खेत के दस्तावेज…

प्रभारी मंत्री राकेश सचान, स्थानीय विधायक मनोज पांडेय और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पीड़ित परिवार के मुखिया और उनकी पत्नी को तत्काल वित्तीय और अन्य मदद लेकर पहुंचे तो भीड़ जुट गई।

पहले लोगों को लगा कि कोई बड़ी कार्रवाई होने वाली है लेकिन बाद में लोगों के समझ में आया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित परिवार के लिए मदद पहुंची। जब तक सभी पीड़ित परिवार के गांव पहुंचे तब तक दिन ढल चुका था और अंधेरा छा गया था। बल्ब की रोशनी में पीड़ित के घर के बाहर ही मंत्री, विधायक और अधिकारी जुटे।

वहां अनुसूचित  जाति अधिनियम के उत्पीड़न संबंधी कानून एवं प्रावधान के तहतल 33 लाख रुपये की राशि का चेक, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये एवं 5 बीघे खेती लायक जमीन के पट्टा के सरकारी दस्तावेज पीड़ित परिवार को सौंपे।

पीड़ित परिवार और परिजनों के आंखों में इस त्वरित सरकारी मदद के मिलने से आंसू छलक पड़े और उन्होंने CM Yogi का तहेदिल से न्याय और मदद के लिए आभार प्रकट किया।

एक रिश्तेदार ने कहा कि सरकारी स्तर पर जिन कई योजनाओं का लाभ अब मिला है, उनमें से कइयों के बारे में तो उन्हें अभी तक मालूम ही नहीं था। उन्होंने CM Yogi को ईश्वर का रूप भी कहा।

अमेठी में पीड़ित के गांव पहुंचीं डीूएम हर्षिता, मंत्री राकेश सचान और विधायक मनोज पांडेय।
अमेठी में पीड़ित के गांव पहुंचीं डीूएम हर्षिता, मंत्री राकेश सचान और विधायक मनोज पांडेय।

पीड़ित के पास पहुंचकर यह बोले प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक और जिलाधिकारी…

रायबरेली के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि -‘CM Yogi आदित्यनाथ लगातार यहां की घटना और पीड़ित परिवार को लेकर अपडेट ले रहे हैं। CM Yogi के ही निर्देश पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे और सरकारी मदद पीड़ित परिवार को मुहैया कराया है।

प्रदेश सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए इस घटना के आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर चुकी है एवं पीड़ित को हरसंभव मदद मुहैया कराने को तत्पर है’

सपा के बागी और स्थानीय ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि -‘पीड़ित परिवार उनका अपना है और उनसे बहुत दिनों से जुड़ा हुआ है। वह सीएम योगी के बुलावे पर ही पीड़ित परिवारवालों को सीधे उनसे मिलवाने को लेकर पहुंचे थे।

करीब पौन घंटे तक CM Yogi ने पीड़ित परिवार से पूरा ब्योरा लिया था और यथाशीघ्र व यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया था। लेकिन जितनी जल्दी यह मदद यहां गांव में सीधे पीड़ित तक एक दिन बाद ही पहुंच गई है, उससे CM Yogi की सरकार और कार्यकुशलता पर लोगों का विश्वास गहराने वाला है‘।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि – ‘CM  के निर्देश पर पांच बीघे जमीन का पट्टा संपूर्ण रूप से तैयार करवाते हुए पीड़ित परिवार को उसे दे दिया गया ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।

साथ ही शासन के स्तर पर तय नियमों और निर्देशों के अनुसार, सरकारी योजनाओं की सहायता भी तत्काल मुहैया कराई गई है। आयुष्मान समेत अन्य सभी लाभ पीड़ित परिवार की पात्रता को देखते हुए मुहैया कराए गए हैं‘।

रविवार को अमेठी के सुदामापुर गांव में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब मंत्री राकेश सचान।
रविवार को अमेठी के सुदामापुर गांव में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब मंत्री राकेश सचान।

 

दिवंगत शिक्षक के परिजनों को बंधाया ढांढस – दुःख की घड़ी में साथ खड़ी है योगी सरकार

अमेठी में शिक्षक रहे स्व. सुनील कुमार के परिवार को तत्काल में आर्थिक मदद के तौर पर 5 लाख की धनराशि CM Yogi के निर्देश पर प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने पीड़ित परिजनों से सुदामापुर गांव में मुलाकात करके प्रदान की। साथ ही उनको पूरा आश्वासन दिया कि सरकार आपके साथ इस दुःख की घड़ी में साथ खड़ी है।

उन्होंने पीड़ित परिवार का हाल-चाल जानते हुए सांत्वना दी और परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार की तरफ से पूरा न्याय दिलाया जाएगा। CM Yogi घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और उनका निर्देश है कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए।

इस अवसर पर  जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe