‘तुम लोग मारोगे क्या Inspector को? कोई है…’, बनाया रील और पहुंच गए जेल

Inspector

गया: आजकल युवाओं में रील्स बनाने का प्रचलन काफी जोरों पर है। रील्स बनाने के चक्कर में अक्सर युवा कई नियमों की अनदेखी भी करते हैं जिसके बाद उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ गया में जहां रील्स बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया। दरअसल गया में रेल पटरी पर तीन युवकों ने हथियार के साथ एक रील बनाया जिसमें बैकग्राउंड से आवाज आ रही है ‘तुम लोग मारोगे क्या इंस्पेक्टर को? कोई है…’। रील में एक युवक हथियार लहराते हुए भी देखा जा रहा है।

रील वायरल होने के बाद जब रेल पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और कोतवाली थाना क्षेत्र मुरली हिल के समीप रहने वाले एक युवक राहुल खत्री को गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल दो अन्य युवकों की तलाश कर रही है। पुलिस जांच के दौरान युवक का आपराधिक इतिहास भी सामने आया और पता चला कि युवक मोबाइल छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने उसके पास से चोरी और लूट के कई मोबाइल भी बरामद किया है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया और अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Coins के ‘जादूगर’ हैं गया के शिल्पी महेंद्र, 10 वर्ष की उम्र से शुरू किया था सिक्कों का कलेक्शन

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Inspector Inspector Inspector

Inspector

Share with family and friends: