सुबह जल्दी उठने के फायदे जानकर चौंक जायेंगे आप

RANCHI: हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं कि सुबह जल्दी उठना सेहत के लिए फायदेमंद है.

आयुर्वेदिक मान्यताओं के अनुसार सुबह जल्दी उठने वाले लोग

अन्य लोगों की तुलना में अधिक ऊर्जावान महसूस करते हैं,

यही कारण है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि

सभी लोगों को सूर्याेदय से पहले जागना चाहिए.

पर क्या आपने सोचा कि आखिर ऐसा क्यों है?

दादा-दादी हमेशा सूर्याेदय से पहले ब्रह्ममुहूर्त में जागने पर

जोर क्यों देते हैं? सूर्याेदय से पहले जागने से शरीर को

सकारात्मक ऊर्जा मिलती है क्योंकि उस समय का वातावरण बेहद सुखदायक और शांत होता है.

मानसिक स्वास्थ्य में होगा सुधार

दुनिया भर में किए गए शोध बताते हैं कि रात को समय से सोने और सुबह जल्दी जगने से हमारे शरीर को पूरा आराम मिलता है.. अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं तो आप पर थकान हावी रह सकता है. इसका सीधा असर आपकी दिनचर्या पर पड़ सकता है. समय से नहीं सोना और जगना कई बीमारियों को भी न्योता देता है.

दिमाग तेज काम करता है

सुबह जल्दी उठने से आपका दिमाग तरो-ताजा रहता है. इसका भी सीधा असर आपके काम पर पड़ता है. काम तेजी से निपटता है और आइडियाज भी तेजी से आते है. मन प्रसन्न रहता है और इसका सकारात्मक प्रभाव आपके रिश्तों पर भी पड़ता है. जल्दी उठने से आपके पास पर्याप्त समय भी रहता है जिससे आप अपने कई काम जल्द निपटा सकते है. साथ ही

बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है.

मोटापा रहेगा दूर


सुबह जल्दी जागने का एक फायदा ये भी है कि आपको अपने व्यायाम के लिए अच्छा समय मिल जाता है. सुबह वर्कआउट करने से आप दिनभर के लिए फ्री हो जाते हैं. इससे दिनभर एनर्जी बनी रहती है. सुबह की गई एक्सरसाइज से तेजी से वजन कम होता है.


नींद होगी बेहतर


जो लोग सुबह जल्दी उठते हैं उनकी नींद भी अन्य लोगों से बेहतर होती है. ऐसे लोगों को रात में जल्दी नींद आने लगती है. इससे आपकी स्किन और ओवरऑल हेल्थ बहुत ही अच्छी रहती है.

Share with family and friends: