नवादः नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में एक व्यक्ति को गरासा से मार कर जख्मी कर दिया। जिसे इलाज के लिए नवादा शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी व्यक्ति का इलाज चल रहा है जख्मी व्यक्ति की पहचान कनकपुर गांव निवासी गिरनी चौधरी के पुत्र नरेश चौधरी के रूप में किया गया है।
बताया जा रहा है कि पड़ोस के लोगों से पटवन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। आज नरेश चौधरी शौच करने के बाद अपने घर वापस आ रहे थे, तभी घात लगाए पड़ोसी ने रास्ते में छेक कर नरेश को गड़ासा से मार कर जख्मी कर दिया।
फिलहाल जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।