पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां कदमकुंआ थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर फ्लाईओवर के पास बाइक सवार अपराधी ने दिनदहाड़े एक महिला से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। अपराधी महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लूटकर भागने लगा। महिला ने जब हल्ला किया तब स्थानीय लोगों ने बाइक सवारियों को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल महिला के बयान पर कदमकुंआ थाने में केस दर्ज किया जा रहा है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट