नौबतपुर : राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का खौफ इस कदर बढ़ चुका है। अपराधियों में कानून का डर पूरी तरह से समाप्त दिख रहा है। जहां गुरुवार को नौबतपुर इलाके में दो युवकों गोली मारी गई, जिसमें एक की मौत हो गई दूसरा जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। वहीं पालीगंज अनुमंडल के इमामगंज थाना क्षेत्र के मुगला गांव में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान ओमप्रकाश कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और पटना एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इधर, हत्या होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना को लेकर इमामगंज थानाध्यक्ष से दीपू मंडल ने बताया कि मुंग्ला गांव में सुबह सूचना मिली कि एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। हालांकि घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। हत्या के पीछे कारण अभी तक स्पष्ट है नहीं पाया है।
यह भी पढ़े : Naubatpur में चोर होने के शक में एक युवक की पीट पीट कर हत्या, पुलिस जुटी जांच में
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अवनीश कुमार की रिपोर्ट