दरभंगा : जिले के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम युवक को चाकू मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी राजू शाह के पुत्र संजय साह (30) के रूप में हुई है। वहीं डीएमसीएच पहुंचे मृतक के पिता राजू शाह ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनके पुत्र यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के स्थित एक धर्मकांटा में कार्य करता था। उस मालिक का बीते दो वर्ष पूर्व में किसी व्यक्ति से जमीनी विवाद हुआ था। जिसमें उनके पुत्र को बदमाशों द्वारा टारगेट किया गया और उनके पुत्र की हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़े : 7वीं क्लास की छात्र का मिला शव, हत्या कर नदी में फेंका
यह भी देखें :
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट