पटना: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर है जहां पुलिस ने बिहार के मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पटना के कोतवाली थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशेष चतुर्वेदी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स से पुलिस पूछताछ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पटना के बाढ़ का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दिल्ली रहकर नौकरी करता है और वहां उसके दोस्त अक्सर मुख्यमंत्री के किसी बयान को लेकर चिढ़ाते रहते थे।
इसी से तनाव में आकर युवक ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी दे डाली। पुलिस के अनुसार युवक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और उसने कहा है कि वह तनाव में आकर धमकी दी है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को कोतवाली थाना में रखा है और पूछताछ जारी है साथ ही पुलिस युवक को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुट गई है।