पटना: राजधानी पटना में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को उभरता सितारा वैभव सूर्यवंशी पहुंचे अपने पिता के साथ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वैभव सूर्यवंशी और उनके पिता से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने वैभव को शाल दे कर सम्मानित किया और अंडर 19 एशिया कप में प्रदर्शन के लिए शाबासी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को भी सम्मानित किया और उन्हें भी शुभकामना दी। इस दौरान सीएम नीतीश ने बीसीए के अध्यक्ष से कहा कि आपने राज्य के छुपे हुए टैलेंट को सामने लाकर राज्य को गौरवान्वित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे ही निरंतर प्रयास जारी रखें, सरकार की तरफ से हर सुविधा दी जाएगी। बता दें कि अभी हाल ही में बिहार के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रूपये में ख़रीदा है। वैभव सूर्यवंशी समस्तीपुर के रहने वाले हैं। इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, विजय चौधरी तथा वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी जी मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- कृषि Drone के लिए राज्य सरकार देगी 80 प्रतिशत तक का अनुदान, मंत्री मंगल पांडेय ने कहा…
CM CM
CM
Highlights