युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम ने गरीब परिवार के लिए बनवा दिया घर, परिवार बोला- फरिश्ता है ये शख्स

पाकुड़ः जिले के युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम ने गरीब परिवार के लिए घर बनवाकर समाज के लिए मिसाल पेश की है. पाकुड़ सदर प्रखंड के मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीता पहाड़ी गांव के रहने वाले इदरीश शेख का कच्चा मकान बरसात में गिर गया था. तभी पड़ोसियों ने उसके परिवार की मदद की और अपने घर पर रखा. जैसे ही इसकी सूचना युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम को मिली. उन्होंने तुरंत उस परिवार के लिए राहत सामग्री की व्यवस्था कराई. साथ ही घर बनवाने का काम शुरू करवा दिया. आज उस गरीब परिवार का घर बन कर तैयार हो गया है. गरीब परिवार युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम को भर-भर के दुआएं दे रही है और कहा कि ये शख्स फरिश्ता है.

 

Share with family and friends: