गोड्डा : जिला के मेहरमा प्रखंड के मालप्रतापुर गांव में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिकारियों द्वारा लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसके साथ-साथ लाभुकों को योजना का लाभ भी दिया गया. विभिन्न सरकारी योजनाओं तक जरूरतमंद लोगों की पहुंच आसान करने और राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन योजना, जॉब कार्ड सहित विभिन्न तरह के आवेदनों का मौके पर निपटारा किया गया.
वहीं लोगों ने पदाधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. जनता दरबार में आए लोगों ने कहा 2019 से ही अपने राशन कार्ड को बनाने के लिए एमओ के ऑफिस में कागज दिए, लेकिन आज तक राशन कार्ड नहीं बना. जनता दरबार में आए कई समस्याओं का भी निष्पादन किया गया.
रिपोर्ट: प्रिंस
कड़ाके की पड़ रही है ठंड, हेमंत सरकार को अलाव और कंबल की चिंता नहीं: दीपक प्रकाश