Highlights
Ranchi : मंईयां सम्मान योजना की राशि को लेकर लगातार सरकार की आलोचना हो रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष भी लगातार सरकार को कटघरे में रखने का मौका एक दम भी नहीं छोड़ रही है। इसी दौरान भवनाथपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही ने भी बड़ा हमला बोला है।
ये भी पढ़ें- Ramgarh : इस्पात इंडक्शन प्लांट के 3 नंबर भट्टी में तेज धमाके से मची अफरातफरी, जान बचाने को…

Maiya Samman Yojna : सरकार ने आपको ठगकर वोट लिया-भानू प्रताप शाही
एक विडियो जारी करते हुए भानू प्रताप ने राज्य सरकार से पूछा कि “हेमंत जी वोट के लिए 60 लाख महिलाओं मंईयां सम्मान का पैसा दिया लेकिन चुनाव के बाद आज 30 लाख महिलाओं को ही पैसा क्यों?
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : हेमंत सरकार धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं-बाबूलाल मरांडी…
महिलाओं से मैं यही कहना चाहूंगा कि पहले तो आपको ठग कर के सरकार ने आपसे वोट ली, अब मंईयां सम्मान से वंचित कर दिया। आगे उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन तंज कसते हुए कहा कि इस सवाल का जबाब तो देना होगा हेमंत बाबू।
कुंदन कुमारी की रिपोर्ट–