साहिबगंज : आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को बरहरवा
में जनता दरबार का आयोजन किया गया. झिकटिया पंचायत अंतर्गत तेतुलिया गांव में जनता दरबार के
आयोजन में प्रधानमंत्री आवास योजना के कई लाभुकों ने अंचलाधिकारी बरहरवा और प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहरवा
को अपनी फरियाद सुनाई. कई ग्रामीणों ने गांव के एक युवक पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के
तहत प्रत्येक लाभुकों से 20,000₹ लिया गया है. ग्रामीणों की फरियाद सुनने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अल्फ्रेड मुर्मू
ने इस मामले पर कहा कि लिखित आवेदन मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
जनता दरबार कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि बरकत खान अंचलाधिकारी देवप्रयाग गुप्ता एवं
प्रखंड विकास पदाधिकारी अल्फ्रेड मुर्मू के अलावे शाहनवाज नसीर अशोक दास ने संयुक्त रूप से
दीप प्रज्वलित कर जनता दरबार कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
आपके अधिकार, आपकी सरकार
इस दौरान विभिन्न विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई औऱ निदान भी किया गया.
मौके पर जन वितरण प्रणाली विभाग, पेंशन, मनरेगा, कृषि लोन के अलावे दर्जनों विभाग में लाभुकों ने
समस्या सुनाई जिसका ऑन द स्पॉट समस्या का निदान किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में पेंशन की स्वीकृति दी गई.
कई लाभुकों का राशन कार्ड भी कार्यक्रम स्थल पर ही बनाया गया.
रिपोर्ट : अमन
केंद्र सरकार से सरना धर्म कोड की मांग को लेकर प्रतिनिधि सभा की बैठक
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत आज से
Highlights