यूथ कांग्रेस 8 अक्टुबर को मिलन सम्मेलन

रांची: झारखंड यूथ कांग्रेस 8 अक्टुबर को मिलन सम्मेलन कर रही है। जिसमे यूथ कांग्रेस सभी पुराने कोंग्रेसी नेताओं को पार्टी मे एक्टिव करेगी। साथ ही ऐसे नेता जो पार्टी छोड़कर दूसरे दल मे चले गए है।उन्हे पार्ट मे घर वापसी कराई जाएगी।

यूथ कांग्रेस के इस मिलन सम्मेलन मे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सहित प्रदेश अध्यक्ष,यूथ कांग्रेस के सभी पूर्व अध्यक्ष भी शामिल होंगे। कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पूरी जानकारी दी गई। दरअसल आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुट गई है।

ताकि चुनाव में पार्टी बेहतर परिणाम ला सके। यही वजह है कि कांग्रेस के सभी विंग को मजबूत किया जा रहा है और जिला समन्वय समिति का गठन भी किया गया है। पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस आला कमान के साथ सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता की बैठक के बाद पार्टी आगामी चुनाव की तैयारी में जुट गई है और इसी के तहत झारखंड कांग्रेस भी रेस नजर आ रही हैं।

Share with family and friends: