JEHANABAD में गेहूं काटने के दौरान थ्रेसर की चपेट में आने से युवक की मौत

JEHANABAD

जहानाबाद: जहानाबाद में गेहूं के फसल काटने के दौरान थ्रेसर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सिकरीया ओपी क्षेत्र के मानदेय बीघा गांव के बधार की है। थ्रेसर मशीन से गेहूं काटने के दौरान थ्रेसर मशीन में युवक का गमछा घुस गया, जिसके कारण युवक थ्रेसर की चपेट में आ गया। थ्रेसर की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक मनोज कुमार कलुआचक गांव का निवासी था। वह बुधवार को गेहूं काटने के लिए गया था। प्रकाश यादव ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि थ्रेसर की चपेट में गांव के मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हम लोग अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर मृत घोषित कर दिया। परिवार को मौत की खबर लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि थोड़ी सी लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना हो गई। अगर सावधानी से काम किया जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- JEHANABAD में नहीं थम रही मोटरसाइकिल की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

JEHANABAD JEHANABAD

JEHANABAD JEHANABAD

Share with family and friends: