जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान युवक पुलिस हिरासत से फरार, चार घंटे बाद गिरफ्तार

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान युवक पुलिस हिरासत से फरार, चार घंटे बाद गिरफ्तार

रामगड़: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा देने आए एक युवक को पुलिस की हिरासत से फरार होने के बाद चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना शनिवार को भुरकुंडा के जुबिली कॉलेज में हुई, जहां बिहार के आरा निवासी चंचल कुमार सिंह को पर्चा लीक किए जाने की आशंका के चलते पुलिस ने एक होटल से हिरासत में लिया था।

रामगढ़ पुलिस ने चंचल को भुरकुंडा पुलिस के हवाले किया, जहां उसे परीक्षा देने के लिए ले जाया गया। पहली पाली की परीक्षा के बाद, चंचल कैंटीन गया, लेकिन वहां से मेनगेट के पास पहुंचकर दीवार फांदकर फरार हो गया। फरार होते ही वह दुंदुवा बस्ती होते हुए दामोदर नदी के किनारे छिप गया और लगभग चार घंटे तक वहां रुका रहा।

पुलिस को जब चंचल के फरार होने की जानकारी मिली, तो उनकी खोजबीन तेज कर दी गई। आखिरकार, पुल के पास एएसआई अविनाश की नजर चंचल पर पड़ी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चंचल ने पूछताछ में बताया कि वह पटना के एक युवक से संपर्क में था, जिसने उसे परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का वादा किया था। प्रश्न पत्र न मिलने पर वह परीक्षा छोड़कर भाग गया।

यह घटना परीक्षा की सुरक्षा और ईमानदारी पर सवाल उठाती है और पुलिस जांच कर रही है कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं या नहीं।

Share with family and friends: