औरंगाबाद : बारूण थाना क्षेत्र के पशुरामपुर गांव में एक युवक को अगवा कर हत्या करने का मामला सामने आया है. बता दें कि चुनावी रंजिश और प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को नहर के किनारे फेंक दिया गया है. मृतक पंकज कुमार उर्फ छोटू 29 अक्टूबर को अचानक लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नही चलने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए मामले की सूचना बारूण पुलिस को दी.
पुलिस मामले का अनुसंधान में ही लगी थी कि दूसरे ही दिन सोमवार को गांव के ही पास नहर किनारे से युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. परिजनों ने अगवा करने के बाद गला दबाकर युवक की हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है. शव के गर्दन पर दबाने के निशान भी पाए गये है.
पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार सिंह ने कहा है कि मामला चुनावी रंजिश और प्रेम प्रसंग दोनों से ही जुड़ा है. रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि पंकज कुमार हाल में संपन्न पंचायत चुनाव में उनके साथ था और उनकी जीत में भी उसका अहम रोल था. विरोधियों ने उसकी प्रेमिका के परिजनो को साथ लेकर इस घटना को अंजाम दिया है.
रिपोर्ट : दीनानाथ
पटना साहिब के मुख्य ग्रंथी मौत मामला : हत्या और आत्महत्या पर फंसा पेंच
https://22scope.com/latest-news/patna-sahibs-chief-granthi-death-case-stuck-on-murder-and-suicide%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96/
s
https://22scope.com/latest-news/patna-sahibs-chief-granthi-death-case-stuck-on-murder-and-suicide%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96/