नवादा : नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीधाम पुल के पास एक युवक की गुरुवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान जोगाचक गांव निवासी बिनोद यादव के पुत्र 28 वर्षीय अजित कुमार के रूप में की गई है।
मृतक युवक पेंटिंग का काम करता था, मृतक का शव कौआकोल पीएचसी लाया गया है
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक पेंटिंग का काम करता था। मृतक का शव कौआकोल पीएचसी लाया गया है। जहां घटना के बाद पीएचसी में स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का दो-तीन दिन पूर्व किसी से आपसी विवाद हुई थी। प्रथम दृष्टया इसी को लेकर घटना को अंजाम दिए जाने की संभावना प्रतीत हो रही है।
यह भी पढ़े : पेड़ से लटका मिला युवती का शव, इलाके में सनसनी
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights


