दरभंगा : उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला युवक दरभंगा से गिरफ्तार हो गया है.
आरोपी युवक की गिरफ्तारी दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र से हुई है.
गिरफ्तार युवक का नाम राकेश कुमार मिश्रा बताया जा रहा है,
जिसे मुम्बई पुलिस ने दरभंगा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक को
मुंबई पुलिस ने अपने साथ लेकर चली गई, जहां उससे पूछताछ होगी.
मुकेश अंबानी: मानसिक रूप से बीमार है युवक – एसएसपी
दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि
युवक का नाम रकेश कुमार मिश्रा है और वह पहली नजर में देखने से मानसिक रूप से बीमार भी लगता है.
मुम्बई पुलिस गिरफ्तार कर उसे अपने साथ ले गयी है.
ऐसे हुई युवक की गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि मनीगाछी के ब्रह्मपुरा गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र के
पुत्र राकेश कुमार मिश्र को मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
बुधवार शाम 4 बजे के आसपास सादी वर्दी में पुलिस राकेश के घर पहुंच गई.
उस समय घर का मुख्य दरवाजा बंद था.
पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, जिसे आरोपी राकेश ने घर का दरवाजा खोला.
पुलिस ने राकेश के मोबाइल पर कॉल किया. कॉल राकेश ने रिसीव किया और
राकेश को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया. गौरतलब है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने
बुधवार को सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को फोन किया और अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी थी.
फोन करने वाले ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी भी दी.
मुकेश अंबानी: अस्पताल को उड़ाने की धमकी
मुंबई पुलिस ने कहा कि, बुधवार दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर
सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया
जिसमें फोन करने वाले ने अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी और अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों के नाम पर धमकी दी. पुलिस ने डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की थी.
2023 में लांच होगा नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केन्द्र
Highlights

