गढ़वाः गढ़वा जिला में इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली घटना निकल कर सामने आ रही है। 3 साल के एक बच्चे की गला घोटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।

हत्या किस कारण हुई पता नहीं चल पाया है
आपको बता दें कि 7 फरवरी को एक बच्चे को गला दबाकर हत्या कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार बच्चे को रंका स्थित सोनदाग गांव के जंगल में ले जाकर धीरज भुइयां के 3 वर्षीय बच्चे को जान से मार दिया गया था।
ये भी पढ़ें-ट्रैफिक नियमो का पालन नहीं करने वालों पर कानून कार्रवाई की जाएगी-डीएसपी
जिसके बाद गांव में लोगों के बीच सनसनी फैल गई। ग्रामीण उग्र होकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। यह हत्या क्यों की गई थी इसके कारणो का पता नहीं चल पाया है।
3 आरोपियों को गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का नाम सकेंद्र साव एवं लव साव बताया जा रहा है जबकि दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।
















