Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

इस लूटेरी सरकार को उखाड़ फेंकना है- रघुवर दास

Ranchi-हरमू मैदान में 5361 त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यंमंत्री रघुवर दास ने

 जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  सपनों को पूरा करने का संकल्प दिलवाया है.

रघुवर दास ने कहा कि सबका साथ सबका विकास ही एकमात्र रास्ता है.

हमें गावं और राज्य का विकास पर अपना ध्यान फोकस करना है.

उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में 4 हजार से अधिक पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया.

गांव और शहर की खाई को कम करना प्रधानमंत्री का संकल्प. और हमें इसी दिशा में काम करना है.

यही कारण है कि  हमारे शासन काल में गांव में बैठकर योजना बनाने की शुरुआत की गयी थी.

5361 त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को पूरा करने का संकल्प

रघुवर दास ने कहा कि हमें इस लुटेरी सरकार को उखाड़ कर फेंकना है. झारखण्ड किसी एक पार्टी का नहीं है.

अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड का निर्माण किया था, इसे संवारने काम भी भाजपा करेगी.इस अवसर

पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबलाल मरांडी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

दलगत आधार पर नहीं होता, लेकिन फिर भी इतनी बड़ी संख्या में भाजपा समर्थकों की जीत हुई.

यह बताने में खुशी हो रही है कि 53 प्रतिशत जनप्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के हैं,

हम सभी को बधाई देते हैं. लेकिन जिन लोगों ने हमें चुना है. उनके प्रति हमारा दायिय्व है.

गांव में लोगों को कम से कम राशन समय पर मिले, इस पर मुस्तेदी रखनी होगी.

रघुवर दास के द्वारा बिरहोर परिवारों के लिए डाकिया योजना चलाया था लेकिन पिछले नवम्बर से नहीं मिला था.

नीतीश सरकार के पास कोई विज़न नहीं: विजय सिन्हा

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...