नवादा : आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रभारी डीएफओ अखिलेश्वर प्रसाद के आवास पर निगरानी की टीम छापेमारी की.
बता दें कि निगरानी की टीम नवादा पुलिस के सहयोग से रजौली वन विभाग के रेंजर सह नवादा प्रभारी डीएफओ के आवास
पर छापेमारी की है.
मामले की जानकारी देते हुए निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि वन विभाग के
रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत 27 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया गया था.
जिसके बाद प्रभारी डीएफओ अखिलेश्वर प्रसाद के आवास पर छापेमारी की गई.
साथ ही ये भी बताया कि जो भी दस्तावेज बरामद हुए हैं, उससे आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है.
रिपोर्ट : अनिल