प्रयागराज : महाकुंभ में बसंत पंचमी पर संगम में 1.63 करोड़ ने 2 बजे तक लगाई डुबकी, संसद में हुई चर्चा महाकुंभ 2025 में तीसरे अमृत स्नान के लिए बसंत पंचमी पर सोमवार की सुबह से ही अखाड़ों के साधु-संतों के साथ ही आम श्रद्धालुओं का गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने का क्रम जारी है।
अपराह्न 2 बजे तक संगम क्षेत्र में त्रिवेणी की लहरों का आनंद लेते हुए साइबेरियन पक्षियों के कलरव के बीच 1.63 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं -तीर्थयात्रियों ने डुबकी लगा ली है।
इस बीच महाकुंभ की गूंज देश की बड़ी पंचायत कही जाने वाले संसद में सुनाई दी है। संसद में महाकुंभ पर अलग-अलग दलों ने चर्चा करते हुए बीते मौनी अमावस्या पर हुए भगदड़ हादसे का भी जिक्र किया जबकि अपने तेवरों के अनुरूप सपा सांसद जया बच्चन ने पूरे संगम क्षेत्र त्रिवेणी के जल पर ही सवालिया निशान लगाया।
महाकुंभ 2025 में अब तक 36.6 करोड़ ने लगाई डुबकी…
बसंत पंचमी पर सोमवार सुबह 10 बजे तक अमृत स्नान के क्रम में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं- तीर्थयात्रियों की संख्या 81.24 लाख के पार पहुंच गई थी। मेला क्षेत्र में पहले से ही 10 लाख कल्पवासियों का संगमतट पर रेती में प्रवास जारी है।
इसका ब्योरा लगातार मेला प्रबंधन और यूपी सरकार की ओर से अपडेट किया जा रहा है। पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी में लखनऊ में अपने आवास पर बने वॉर रूम से CM Yogi आदित्यनाथ डटे हुए हैं। इसी क्रम में बसंत पंचमी के अपराह्न 2 बजे तक संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का अपडेट ब्योरा जारी किया गया है।
इसके मुताबिक, बीते पौष पूर्णिमा को शुरू महाकुंभ 2025 में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं- तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 36.60 करोड़ 71 लाख से अधिक हो चुकी है। अकेले सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान में भाग लेने को 1.53 करोड़ 71 लाख नए श्रद्धालु – तीर्थयात्री संगम क्षेत्र पधार चुके हैं।
संसद में महाकुंभ पर चर्चा के दौरान विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा में वॉकआउट
महाकुंभ 2025 में बीते मौनी अमावस्या पर दूसरे अमृत स्नान के दौरान हुए भगदड़ हादसे को लेकर सोमवार को विपक्ष ने संसद में जमकर हंगामा किया। विपक्ष की मांग है कि स्थगन प्रस्ताव लाकर महाकुंभ हादसे पर चर्चा की जाए और मृतकों की संख्या की पुष्टि की जाए। विपक्ष ने राज्यसभा से इस मुद्दे पर वॉकआउट भी किया।
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने आशंका जताई कि –‘… महाकुंभ हादसे में षडयंत्र हो सकता है और हादसे की जांच के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी’।
इन सबसे अलग, सपा सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ हादसे को लेकर एकमद अलग ढंग का बयान दिया। सांसद जया बच्चन ने कहा कि –‘…इस वक्त सबसे दूषित पानी कुंभ का है क्योंकि भगदड़ के बाद लोगों के शव गंगा में बहाए गए’।
बाद में सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने संसद परिसर में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि – ‘…अभी सबसे दूषित पानी कहां का है ?… कुंभ का है। शव नदी में फेंके गए, जिससे पानी दूषित हुआ। असल मुद्दों पर बात नहीं हो रही है।
…आम व्यक्ति जो कुंभ जा रहा है, उसे विशेष सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और उनके लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। झूठ बोला जा रहा है कि करोड़ों लोग स्नान कर चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग एक जगह कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?’
भोर से ही वॉर रूम से अमृत स्नान की निगरानी में डटे CM Yogi…
CM Yogi आदित्यनाथ ने वसंत पंचमी के पावन अवसर पर अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक की। उन्होंने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ लगातार अपडेट प्राप्त किए और आवश्यक निर्देश दिए।
CM Yogi ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्नान स्थल पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे करें। साथ ही, CM Yogi ने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता को बढ़ाने का आह्वान किया। CM Yogi ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि हजारों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के संगम में स्नान का लाभ मिल सके।
प्रथम अखाड़े का अमृत स्नान सकुशल संपन्न होते ही संगम क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा पूज्य संतों और श्रद्धालुओं पे की गई। इसके बाद CM Yogi आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी पर संगम में तीसरे अमृत स्नान के लिए साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के लिए बधाई संदेश दिया।
अपने बधाई संदेश में CM Yogi ने कहा कि – ‘पावन पर्व ‘बसंत पंचमी’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! …ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती सभी को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें, सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें, माँ वीणावादिनी से यही प्रार्थना है।
…महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! …भगवान तीर्थराज सभी के मनोरथ पूर्ण करें, हमारे चिंतन एवं चेतना को सशक्त करें, विश्व का कल्याण करें, यही कामना है’।