बिहार कौशल विकास मिशन के तहत 10 दिवसीय RPL प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

बिहार कौशल विकास मिशन के तहत 10 दिवसीय RPL प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

बांका : बांका मुख्यालय स्थित कृषि भवन सभा कक्ष में कृषि विभाग आत्मा बांका कि सौजन्य से 10 दिवसीय गैर आवासीय वर्मी कंपोस्ट उत्पादन तकनीक प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा दीपक कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा विपुल विप्लव और सहायक निदेशक रसायन कृष्णकांत के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि वर्तमान में जैविक खेती करना समय की मांग है। जिस प्रकार लोग आज रासायनिक खाद का इस्तेमाल कर रहे हैं यह काफी प्रभावशाली और खतरनाक साबित हो रहा है। वहीं जैविक खेती के लिए वर्मी जरूरी है। वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग अब दिनों दिन बढ़ते जा रहा है। जिसके इसकी मांग भी बढ़ने लगी है। उन्होंने बताया कि वर्मी कंपोस्ट के प्रयोग से गुणवत्तापूर्ण फसल का उत्पादन होता है, वर्मी कंपोस्ट से स्वरोजगार का भी संभावना है।

यह भी पढ़े : शराब कारोबारियों पर बांका पुलिस ने कसा शिकंजा, तीन कारोबारी गिरफ्तार

यह भी देखें :

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: