पश्चिम चंपारण: बीते 5 अगस्त को उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से भारी तबाही हुई है साथ ही कई लोगों की जान भी चली गई। इस हादसे में बिहार के भी 11 मजदूर के हताहत होने की जानकारी सामने आई है। पश्चिम चंपारण के 11 लोग जो वहां मजदूरी करने गये थे वे सभी लापता बताये जा रहे हैं। लापता 11 लोगों में से तीन एक ही परिवार से हैं जिनके परिजन अब उन्हें मृत मान कर उनकी श्राद्ध क्रिया में जुट गये हैं।
एक जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण के सरगटिया पंचायत के मगलहिया गांव के 8 मजदूर लापता हैं जबकि घोघा पंचायत के तीन मजदूर जो पिता पुत्र हैं भी लापता बताये जा रहे हैं। तीनों पिता पुत्र की पहचान देवराज शर्मा और उनके दो बेटे अनिल और सुशील के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले ही उनकी बातचीत हुई थी तो उन लोगों ने बताया था कि बारिश की वजह से उनका काम बाधित है और वे लोग आराम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – वास्तुकला का अद्भुत नमूना है स्मृति स्तूप, बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय बना विदेशी सैलानियों की आस्था का केंद्र
कुछ देर बाद ही खबर आई कि बादल फटी है जिसकी वजह से भारी भूस्खलन हुआ और कई लोग मलबे में बह गये। परिजनों ने उनके मिलने की आस लगाई रखी लेकिन जब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ तो किसी का कोई पता नहीं चला जिसके बाद परिजन अब उन्हें मृत मान कर पुतले का अंतिम संस्कार कर श्राद्ध कर्म की तैयारी में जुट गए हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मगही को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की लडूंगा लड़ाई- प्रेम कुमार
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट