रांची: नीट की परीक्षा आज देशभर में आयोजित की जा रही है। परीक्षा का आयोजन दोपहर दो बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।
इस बार परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से होगा,इसको लेकर सभी परीक्षा केन्द्रों में तैयारी पुरी कर ली गई है।
राजधानी में कुल 21 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 11 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र पर 11 बजे से एंट्री मिलेगी।
वहीं दोपहर 1.30 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। एंट्री के समय इस साल हाइटेक मेटल डिटेक्टर से जांच होगी। एनटीए की ओर नई सुविधा दी गई है, इसके तहत परीक्षा में किसी प्रकार की समस्या होने पर एनटीए से सेंटर सुपरिटेंडेंट, सिटी कॉर्टिनेटर बात कर सकेंगे।
परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। नीट यूजी की परीक्षा के माध्यम से देशभर के सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस में नामांकन ले सकेंगे।
नीट यूजी 2024 प्रश्न पत्र में कुल मिलाकर 200 प्रश्न रहेंगे। इसमें से 180 प्रश्न करने होते है। प्रत्येक विषय में दो सेक्शन होते है। सेक्शन ए और सेक्शन बी।
सही उत्तर पर 4 अंक मिलते है और निगेटिव मार्किंग होने के कारण प्रत्येक गलत उत्तर पर माइनस 1 अंक काट लिया जाता है। अनुत्तरित प्रश्नों के कोई भी अंक नहीं प्रदान किए जाते हैं।
सेक्शन बी मे यदि कोई विद्यार्थी इस सेक्शन में दस से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर देता है तो प्रथम 10 प्रश्नों के रिस्पॉन्सेस को ही गणना योग्य माना जाता है।