पीड़ित परिवारों को 6-6 लाख मुआवजे का एलान, ब्रिज बनाने वाली कंपनी पर मामला दर्ज
मोरबी : गुजरात के मोरबी पुल हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है,
जबकि 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. हादसे में राजकोट से
बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की भी इस हादसे में मौत हो गई है.
राहत और बचाव काम जोर शोर से चल रहा है. वहीं, ब्रिज बनाने वाली कंपनी के
खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है. फिलहाल इस हादसे की जांच की जा रही है
जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसकी जांच की मांग की है.
200 से ज्यादा जवान तलाशी और राहत कार्यों में जुटे
राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 को बताया कि
आईजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में इसकी जांच शुरू कर दी गई है.
पीड़ित परिवारों को 6-6 लाख मुआवजे का एलान हुआ है.
उन्होंने बताया है कि सभी रातभर राहत बचाव के काम में लगे रहे.
नौसेना, एनडीआरएफ, एयर फोर्स और आर्मी के जवान घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे.
रातभर करीब 200 से ज्यादा जवान तलाशी और राहत कार्यों में लगे रहे.
कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प यात्रा स्थगित
वहीं हृदयविदारक घटना के बाद कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प यात्रा स्थगित हो गई है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि गुजरात के मोरबी में हुए हृदयविदारक पुल हादसे के कारण आज 31 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी की गुजरात में होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा स्थगित कर दी गई है. आज का मेरा गुजरात दौरा स्थगित कर दिया गया है.
मोरबी पर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस ब्रिज को ठीक करने के बाद इसका उद्घाटन हुआ और मरम्मत के बाद ही ब्रिज गिर गया इसके पीछे क्या कारण है? इसकी जांच हो. साथ ही इतने लोगों के एक साथ एक समय में ब्रिज पर उपस्थिति का कारण क्या था इसका भी पता लगाया जाए. मृतकों के परिवार को जल्द सरकार की ओर से राहत मिलना चाहिए, घायलों को राहत दी जानी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे और अशोक गहलोत भी घटनास्थल पर पहुंचे रहे हैं, हम अभी इस पर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते हैं.
केजरीवाल ने कार्यक्रम रद्द किए
मोरबी हादसे के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. अरविंद केजरीवाल को हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव के चलते रोड शो करना था.
कंपनी के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज
मोरबी हादसे को लेकर रखरखाव करने वाली एजेंसी के खिलाफ 304, 308 और 114 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है, आज से ही जांच शुरू की गई है.
अमित शाह ने जताया दुख
गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा कि गुजरात के मोरबी में हादसे में कि जो जान गई हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और सभी मृतकों के प्रति प्रार्थना करता हूं कि इनकी आत्मा को चिर शांति मिले.