Bihar Jharkhand News | Live TV

महाकुंभ में भगदड़ हादसे के बाद आज पहुंचे CM Yogi, उपराष्ट्रपति समेत 2.03 करोड़ ने संगम आज लगाई डुबकी

प्रयागराज : महाकुंभ में भगदड़ हादसे के बाद आज पहुंचे CM Yogi, उपराष्ट्रपति समेत 2.03 करोड़ ने संगम आज लगाई डुबकी। महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या पर पुण्य स्नान के समय बीते मंगलवार और बुधवार के मध्य की रात हुए हादसे के बाद से अचानक से संगम क्षेत्र के खाली होने एवं श्रद्धालुओं के संगम पहुंचने के क्रम के थमने की आशंकाओं को श्रद्धा एवं आस्था ने निर्मूल कर दिया है।

इसे स्वयं देखने को शनिवार को पहले CM Yogi आदित्यनाथ महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे, हवाई सर्वेक्षण किया और फिर संतों से मिले तो संतों से खुले दिल से यूपी के CM Yogi का अपने बीच स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इसी क्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंचे एवं CM Yogi आदित्यनाथ की मौजूदगी में ही उन्होंने सपरिवार गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाई।

उपराष्ट्रपति समेत अब तक 33.49 करोड़ ने लगाई डुबकी…

बीते मंगलवार और बुधवार के मध्य की रात हुए हादसे के बाद भी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी क्षेत्र निरंतर श्रद्धा की लहरों से गतिमान बना हुआ है। आलम यह है कि हादसे के चौथे दिन आज शनिवार सायं 6 बजे तक कुल 2.03 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।

यानि महाकुंभ 2025 में शुरूआत से आज सायं 6 बजे तक कुल 33.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगा ली। इनमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उनकी पत्नी समेत पूरा परिवार भी शामिल रहा।

CM Yogi आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान CM Yogi ने महाकुंभ में संतों के पट्टाभिषेक के लिए आयोजित धर्म सभा कार्यक्रम में भी शामिल हुए। वहां CM Yogi ने संतों का आशीर्वाद लिया और नवनियुक्त जगद्गुरुओं को बधाई दी। उन्होंने मौनी अमावस्या पर संतों के धैर्य और जिम्मेदारी की सराहना की और सनातन के खिलाफ रची जा रही साजिश के प्रति भी आगाह किया।

CM Yogi बोले – हादसे के समय अभिभावक रूप में नजर आए संत…

CM Yogi आदित्यनाथ सेक्टर 22 में दो पूज्य संतों के पट्टाभिषेक के लिए आयोजित धर्म सभा कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां संतोष दास सतुआ बाबा और स्वामी राम कमला चार्य का अभिषेक किया गया। दोनों संतों को जगद्गुरु पद के लिए मनोनीत किया गया। इस अवसर पर CM Yogi ने सनातन धर्म की मुहिम को आगे बढ़ाने वाले दोनों संतों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

इसके बाद धर्मसभा में बोलते हुए CM Yogi  ने कहा कि – ‘…मैं उन पूज्य संतों का अभिनंदन करूंगा, जिन्होंने मौनी अमावस्या के अवसर का पूरे धैर्य के साथ सामना किया। कुछ पुण्यात्माएं दुर्घटनाओं का शिकार हुईं, लेकिन उन परिस्थितियों में हमारे संत अभिभावक के रूप में नजर आए।

…जिस प्रकार जब परिवार पर विपत्ति आती है, तो परिवार का अभिभावक डरता नहीं है, उसी प्रकार संतों ने हिम्मत के साथ खड़े होकर इस चुनौती का सामना करते हुए उसे पार करने का काम किया। जब तक पूज्य संतों का सम्मान है, तब तक सनातन धर्म को कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता।’

CM Yogi ने कहा – कुछ लोग गुमराह करने और षडयंत्र करने से नहीं चूकते…

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या बीते दिनों हुए भगदड़ हादसे का उल्लेख करते हुए कहा कि – ‘…आपने देखा होगा कि सनातन धर्म के विरोधी लोग संतों का धैर्य खत्म करने और फिर उन्हें हंसी का पात्र बनाने की कोशिश कर रहे थे। …कुछ लोग सनातन धर्म के हर मुद्दे पर गुमराह करने और षडयंत्र करने से नहीं चूकते।

….राम जन्मभूमि से लेकर आज तक उनका आचरण और चरित्र जगजाहिर है। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना है और सनातन धर्म के आदर्शों और मूल्यों के साथ इन पूज्य संतों के सानिध्य में निरंतर आगे बढ़ना है। लेकिन मैं उन पूज्य संतों को बधाई दूंगा, जिन्होंने उन परिस्थितियों में भी उस घटना को अपना माना और पूरे धैर्य के साथ परिस्थितियों का सामना किया।

…इसी प्रेरणा से पिछले 19 दिनों में 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने हैं। सनातन रहेगा तो मानव धर्म रहेगा, मानवता रहेगी तो सृष्टि रहेगी। आप सभी सनातन धर्म के आधार स्तंभ हैं. हमें विपरीत परिस्थितियों में धैर्य के साथ चुनौतियों का सामना करते हुए इस अभियान को आगे बढ़ाना है, क्योंकि सनातन धर्म मानवता का धर्म है।’

Related Articles

Video thumbnail
सांसद मनीष जायसवाल 101 जोड़े को दिला रहे शादी के साथ वचन, शादी के मंडप पर पहुंचे जोड़े- LIVE
26:16
Video thumbnail
धनबाद: भूमि विवाद में फंसा था मंदिर मस्जिद निर्माण, पुलिस की पहल से विवाद खत्म
03:40
Video thumbnail
धनबाद: लाभुकों को नहीं मिले आवास, विधायक से लगाई गुहार
03:50
Video thumbnail
केंद्रीय बजट से युवा निराश कहते राजद ने उठाये सवाल, पूर्व IPS संजय रंजन आजसू छोड़ गये राजद में
03:56
Video thumbnail
101 जोड़ों की शादी सम्पन्न करने के बाद पंडित ने क्या कहा, सुनिए
03:07
Video thumbnail
बजट को लेकर लोजपा - आर का बयान, कहा - बजट से बिहार को होगा फायदा
01:23
Video thumbnail
चतरा : टंडवा में न'क्स'लियों ने मचाया तांडव, इलाके में दहशत का माहौल News @22SCOPE @22scopestate
03:34
Video thumbnail
चौकीदार बहाली को लेकर मेडिकल टेस्ट में देरी, क्या कह रहे अभ्यर्थी देखिये
08:54
Video thumbnail
CM नीतीश लिट्टी पार्टी में शामिल होने पहुंचे मांझी के आवास, मंत्री जीतन राम मांझी ने क्या कहा सुनिए.
10:13
Video thumbnail
रांची में 10 अंचल कार्यालय में लगाया गया दाखिल खारिज शिविर, जमीन से संबंधित मामलों का हुआ निष्पादन
03:56
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -