Garhwa: सीआरपीफ 172 बटालियन एवं गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से ढाई किलो और एक किलो के दो आईईडी बम को बरामद किया है। साथ ही इस दौरान कोडेक्स वायर, डेटोनेटर और एक देशी बंदूक को भी बरामद किया गया है।
Garhwa: सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए साजिश
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए भाकपा माओवादियों ने बम को प्लांट किया था। यह बरामदगी बुढ़ा पहाड़ के तल्हाटी तुरेर और खपरी महुआ के जंगल से हुई है। सीआरपीफ के बीडीडीएस की टीम ने आईईडी बमों को डिफ्यूज किया है।