बक्सर: बिहार में सरकार से लेकर प्रशासन तक सभी आपराधिक वारदात और माफियाओं की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार काम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अपराधी और माफियाओं का मनोबल भी काफी बढ़ा हुआ है और पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगी है। इसी कड़ी में बॉक्स में खनन पदाधिकारी पर जानलेवा हमला मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। मामले में डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार पर खनन माफियाओं ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव रेलवे गुमटी के समीप वाहन जांच के दौरान जानलेवा हमला किया था और लाठी डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया था। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों क गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसकी छापेमारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नदांव निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र मनु यादव और सोहनीपट्टी के रामशंकर मिश्रा के पुत्र विशाल कुमार मिश्रा के रूप में की गई है। वहीं मुख्य आरोपी सह ट्रांसपोर्टर समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल और एक बाइक जब्त किया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
दिल्ली में PM MODI से मिले CM NITISH, गृह मंत्री से भी करेंगे मुलाकात
बक्सर से धीरज की रिपोर्ट
BUXAR BUXAR BUXAR
BUXAR Buxar
Highlights