नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर बाजार में रविवार की शाम दो दुकानों में दो व्यापारियों को गोली लगने की घटना घटित हुई थी। उसी दिन जानीपुर थाना के फरीदपुर में एक किराना दुकानदार पर गोली चलाने की मामला प्रकाश में आई। उक्त घटना में नौबतपुर थाना के दो व्यापारी जख्मी हो गए, जिन्हें नौबतपुर थाना द्वारा बेहतर इलाज के लिए एम्स पटना में भर्ती कराया गया।
उक्त घटना के संबंध में नौबतपुर एवं जानीपुर थाना में कांड दर्ज किया गया। तीनों घटना में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधकर्मी के संलिप्त होने की बात प्रकाश में आया। कांड की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक फुलवारीशरीफ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल के द्वारा एसटीएफ के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों घटना का सफल उदभेदन किया गया।
घटना में संलिप्त अपराधकर्मी अवनीश कुमार और शुभम कुमार को अवैध एक देशी कट्टा, चार गोली और 35 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफतार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफतार दोनों अपराधकर्मियों ने इस घटना में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार किए हैं। इस घटना में बाहरी अपराधकर्मी के भी स्पोर्ट मिलने की बात बताया गया जिसकी जांच की जा रही है। घटना करने का मुख्य मकसद नौबतपुर बाजार एवं आसपास के क्षत्रों में दहशत फैलाकर अपना वर्चस्व कायम कर रंगदारी वसूल करना था। इन लोगों का पूर्व में भी अपराधी इतिहास रहा है।
अवनीश कुमार की रिपोर्ट