झाड़ी में फेंके गए 2 दिन के नवजात को प्रशासन की मदद से अस्पताल में कराया गया भर्ती

झाड़ी में फेंके गए 2 दिन के नवजात को प्रशासन की मदद से अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुंगेर : मुंगेर में मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई है। ताजा मामला जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटम में नाला में फेंके गए दो दिन के नवजात को स्थानीय प्रशासन की मदद से गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। वहीं इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रामकृष्ण भारद्वाज के द्वारा बताया गया कि नवजात बच्चे को पाटम से लाया गया है। पाटम में कहीं झाड़ी में पड़ा हुआ था और किसी सोशल वर्कर के द्वारा लाया गया है। बच्चों को जब लाया गया था तो पूरा शरीर नीला ब्लू कलर का था। बच्चे की स्थिति पूरी तरह से क्रिटिकल है, कुछ डेवलपमेंटल प्रॉब्लम है। अगर बच्चे को बचाना है तो भागलपुर या पटना रेफर कर देना चाहिए। ऑक्सीजन लगने के बाद बच्चे की स्थिति नॉर्मल हुई है। उन्होंने बताया कि अभी भी बिना ऑक्सीजन के बच्चे का शरीर नीला पड़ जाता है, बच्चा लड़का है।

यह भी पढ़े : Munger में 65 वर्षीया वृद्धा की गला रेत हत्या, परिजनों ने पड़ोसी पर

यह भी देखें :

Share with family and friends: