Jehanabad- साईं मंदिर स्थित बाल गृह सुधार में दो बाल अपराधी दीवार छलांग कर चलते बने. बाल अपराधियों की यह पूरी कार्रवाई कोई फिल्मी ड्रामे से कम नहीं थी. उनकी ओर से बाथरुम जाने की बात कही गई.
भला इस पर किस को आपति होती. लेकिन वह तो बाथरुम नहीं जाकर चुपचाप दीवार को ही छलांग मार गए. उस वक्त बाल अपराधियों को खाना खिलाया जा रहा था. बाद में जब बच्चों की गिनती की जाने लगी तब इसकी जानकारी मिली की बाल सुधार गृह में दो बच्चे कम है.
तत्काल इस मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई. पुलिस द्वारा बच्चों की खोज की जाने लगी, पुलिस ने एक बच्चे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की खोज अभी भी जारी है.
यहां यह बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी दो बार बच्चे फरार हो चुके है, लेकिन पुलिस ने इससे सबक नहीं लिया.
इस मामले में अधीक्षक का कहना है कि बाल गृह सुधार में कुछ कमियां है, वरीय पदाधिकारी को इस कमियां को अवगत कराते हुए पत्र लिखा गया है. जल्द ही सुधार गृह की कमियां को खत्म कर दिया जाएगा. वैसे हर बार जब बाल अपराधी फरार होते हैं तब तकरीबन यही जानकारी दी जाती है. लेकिन कुछ बदलता नहीं