Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

जमशेदपुर: वज्रपात से 2 की मौत, 3 घायल

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना अंतर्गत मटकू पंचायत के तिलाईडीह गांव में

वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए.

सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों में 22 वर्षीय राहुल सरदार और 26 वर्षीय सोदरा सरदार शामिल है.

जबकि घटना में घायलों में डेब्यू सरदार, शिवनाथ सरदार और दुलाल सरदार का नाम शामिल है.

वज्रपात: इलाज के दौरान हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को देर शाम तेज बारिश हो रही थी इसी बीच

वज्रपात गिरने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर की टीम ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों में 22 वर्षीय राहुल सरदार और 26 वर्षीय सोदरा सरदार शामिल है.

जबकि डेब्यू सरदार, शिवनाथ सरदार और दुलाल सरदार बुरी तरह घायल है.

जमशेदपुर: वज्रपात से 2 की मौत, 3 घायल

बारिश से बचाव के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे ग्रामीण

ग्रामीणों के अनुसार बुधवार देर शाम तेज बारिश से बचाव के लिए पांचों ग्रामीण

गांव के ही एक पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान जोरदार वज्रपात होने से सभी बेहोश हो गए.

घटना की सूचना क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को दी गई.

घायलों को विधायक संजीव सरदार के एम्बुलेंस से पोटका सीएचसी एवं गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया.

वज्रपात: पीड़ित परिवार से मिले विधायक संजीव सरदार

विधायक संजीव सरदार ने सदर अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले, संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. विधायक ने आधे घंटे के अंदर मृतक के परिवार को सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा हर परिस्थिति में मृतक के परिवार के साथ खड़े हैं. मौके पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन साहिर पाल मौजूद रहे.

रिपोर्ट: लाला जब़ी

अस्पताल जा रहा था परिवार, हुआ हादसे का शिकार

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe