Gopalganj में शौचालय का शटरिंग खोलने के दौरान 2 मजदूर की मौत

Gopalganj

गोपालगंज: गोपालगंज में नवनिर्मित शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से दो मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई। घटना गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव कोल्ड स्टोरेज के समीप की है। मृतक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के तुरकहा गांव निवासी रंजन राम और पवन महतो के रूप में की गई।

बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव में एक व्यक्ति के घर शौचालय निर्माण चल रहा था। शौचालय निर्माण के बाद दोनों मजदूर शौचालय की टंकी में उतर कर शटरिंग हटा रहे थे उसी वक्त दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। बता दें कि अभी एक सप्ताह पूर्व भी गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया में शौचालय का शटरिंग खोलने के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- लालू यादव Darbhanga के लिए रवाना, मुकेश सहनी के पिता को देंगे श्रद्धांजलि

गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Gopalganj Gopalganj

Gopalganj

Share with family and friends: