Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

ताराचंडी व बुढ़वा महादेव मंदिर के आसपास दिखे 2 तेंदुआ, CCTV में कैद

सासाराम : सासाराम के ताराचंडी व बुढ़वा महादेव मंदिर के आसपास दो तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है। बता दें कि ये वन क्षेत्र है और इस इलाके में आए दिन तेंदुआ के विचरण करने की सूचना मिलती रहती है। फिलहाल एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आई है। जिसमें दो तेंदुआ विचरण करते हुए दिख रहे है। यह तस्वीर रात के अंधेरे की है। जिस कारण स्पष्ट नहीं दिख रहा है। इस संबंध में रोहतास के वन प्रमंडल पदाधिकारी का कहना है कि इलाके में तेंदुआ की मौजूदगी है। आए दिन तेंदुआ इलाके में दिखती है।

रात के अंधेरे में यह भटक कर जंगल के बाहर भी आ जाते हैं

खासकर रात के अंधेरे में यह भटक कर जंगल के बाहर भी आ जाते हैं। चुकी तेंदुआ के विचरण का यह सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें तेंदुआ रात में विचरण करती दिख रही है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वन विभाग के अधिकारी के पास भी यह वीडियो पहुंची है। डीएफओ ने इलाके में तेंदुआ के विचरण करने की पुष्टि की है। लेकिन यह वीडियो वायरल है। जिसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं। कैमूर पहाड़ी के वन क्षेत्र में तेंदुआ के चहलकदमी से पर्यावरण प्रेमी काफी खुश हैं और इससे पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में शुभ संकेत मान रहे हैं। बता दें कि इलाके में पहले भी वन क्षेत्र में तेंदुआ के मौजूदगी के कई प्रमाण सामने आए है।

यह भी पढ़े : कई बार रंगे हाथ पकड़े गए युवक-युवती, लोगों ने राधा-कृष्ण मंदिर में करायी शादी…

यह भी देखें :

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...