मुंगेर : मुंगेर जिले के ईस्ट कॉलोनी थाना से मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसपर खुद पुलिस भी यकीन नहीं कर पा रही है। दरअसल, मामला चोरी के आरोप में गिरफ्तार दो युवकों का है, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कराने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। स्वास्थ्य केंद्र के सामने ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस की चौकसी के बावजूद दोनों के फरार होने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग भी पुलिस की कार्यशैली को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
फरार आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के ही बीएसएपी नौ गेट आशिकपुर निवासी मुकेश मंडल के पुत्र प्रिंस उर्फ गब्बर एवं नया रामनगर थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव निवासी प्रेम कुमार सिंह के पुत्र सौरव के रूप में हुई है। इस घटना से पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। तमाम चौकसी के बावजूद आखिर दोनों भागने में सफल कैसे हो गया।ईस्ट कॉलोनी एसएचओ विपिन कुमार सिंह ने कहा कि दोनों चोरों को आशिकपुर मोहल्ला निवासी सुरेंद्र पंडित के बंद पड़े घर में नगदी व जेवरातों समेत अन्य सामानों की चोरी मामले में गिरफ्तार किया गया था। दोनों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई थी। घटना में दो तीन अन्य भी शामिल थे। पूछताछ के बाद चोरी के सामानों की रिकवरी भी हुई थी।
यह भी देखें :
मंगलवार को दोनों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां से दोनों पुलिस जवान को चकमा देकर फरार हो गए। कहा कि मामले से आला अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। पुलिस गिरफ्त से एक साथ दो दो कैदियों का फरार हो जाना मुंगेर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। क्षेत्र में आमलोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर कैसे दोनों बदमाशों ने मिलकर पुलिस को चकमा दे दिया। पुलिस अधीक्षक सैय्यद इमरान मसूद ने कहा कि पुलिस गिरफ्त से दो कैदी चकमा देकर भागने में सफल रहे हैं। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना में शामिल पुलिस जवानों के विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : ई-रिक्शा चालक हत्याकांड का खुलासा, 2 युवक गिरफ्तार
कुमार मिथुन की रिपोर्ट