सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरसंड थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरि दुलारपुर के समीप कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान कुल 107 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
तस्कर भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय थे – आरक्षी निरीक्षक लाल किशोर गुप्ता
सुरसंड सर्किल के आरक्षी निरीक्षक लाल किशोर गुप्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तस्कर भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय थे। फिलहाल पुलिस ने जब्त गांजा और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़े : आपसी पारिवारिक कलह से परेशान नवविवाहिता ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या…
अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights

