Friday, August 1, 2025

Related Posts

2 बच्चे के सर से उठा माता-पिता का साया, विधवा महिला को बदमाशों ने मौत के घाट उतारा

भागलपुर : भागलपुर में मोबाइल नंबर नहीं देने पर बदमाशों ने विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दिया। मृतक की पहचान बालू टोला निवासी स्व. जितेंद्र राम के पत्नी मोनी देवी (26) के रूप में हुई है। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के बालू टोला गांव में की है। बताया जा रहा है कि पड़ोस गांव के रहने वाले प्रकाश मंडल विधवा महिला से लगातार छेड़खानी का प्रयास कर रहा था। मृतका से रात मोबाइल नंबर आरोपी के द्वारा मांगा गया था। नहीं देने पर महिला से आरोपी उलझ गया और दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।

2 बच्चे के सर से उठा माता-पिता का साया, विधवा महिला को बदमाशों ने मौत के घाट उतारा

मृतका ने घटना की जानकारी अपने ससुर को दिया था

मृतका ने घटना की जानकारी अपने ससुर को दिया था। लेकिन ससुर सोच रहे थे कि सुबह इसको लेकर पंचायत करेंगे। इससे पहले गुरुवार की सुबह आरोपी मृतका के घर पहुंचे और फिर से मोबाइल नंबर मांगा और जैसे ही मना किया वैसे ही आरोपी ने महिला पर गोली चला दिया। जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य को एकत्रित करवा रहे हैं।

पिछले 10 सालों से आरोपी प्रकाश बहु को परेशान करता था – ससुर

मृतका के ससुर कैलाश राम ने बताया कि पिछले 10 सालों से आरोपी प्रकाश बहु को परेशान करता था। गलत संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था। बीती रात बहू से आरोपी ने नंबर की मांग किया था नहीं देने पर विवाद करने लगा, सुबह कट्टा लेकर घर पर पहुंचे और फिर से बहू से नंबर मांगने लगा जब बहू नंबर देने से इनकार किया तो गोली मार दिया और मौके से भाग गया। स्थानीय महिला कंचन देवी ने बताया कि अक्सर गांव में शराब पीकर हंगामा करता था। आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए। पड़ोस के रहने वाले नाथूराम ने बताया कि सुबह आरोपी प्रकाश मंडल हथियार लेकर गांव में घूम रहा था, पूछने पर उन्होंने पेट में कट्टा को सटा दिया।

यह भी देखें :

‘हमें नहीं पता था कि वह आज मर्डर कर देगा’

हालांकि उन्होंने कुछ कहा नहीं, हमें नहीं पता था कि वह आज मर्डर कर देगा। उन्होंने कहा कि हम लोगों को जैसे सूचना मिली तो हमलोग मौके पर पहुंचे दो बच्चे के सर से उठा माता-पिता का साया वर्ष 2021 के कोरोना काल में ही कोरोना से ग्रसित होने के कारण पति जितेंद्र राम की मौत हो गई थी। विधवा महिला मोनी देवी अपने घर में ही किराना स्टोर की दुकान चलाती थी। मृतिका को एक बेटा और एक बेटी है। बेटा रोशन कुमार (5) और बेटी नूतन (8) शामिल है। घटना के बाद से दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में भेज दिया है।

यह भी पढ़े : बंद मकान का चोरों ने बनाया निशाना, लगभग 15 से 20 लाख की हुई चोरी

राजीव रंजन की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe