डिजिटल डेस्क : बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम के दौरान हादसा, 25 ट्रेनें रद्द। भारतीय रेलवे के अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा होने की सूचना है।बताया जा रहा है कि बीती रात को हुआ।
Highlights
बताया जा रहा है कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट काम के दौरान एक सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री फिसलकर गिर गई। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कई ट्रेनें रद कर दी गई है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, कम से कम 25 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 15 अन्य को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ 5 अन्य ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और 6 के रूट में परिवर्तन किया गया है।
मुंबई-अहमदाबाद रेलवे मार्ग बाधित
प्राप्त ब्योरे के मुताबिक, अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में जारी काम के दौरान एक सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री फिसलकर गिरने से हादसा हुआ। यह हादसा बीते रविवार की रात करीब 11 बजे हुआ।
इससे मुंबई-अहमदाबाद रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। कई ट्रेनें रद कर देनी पड़ गई हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए रेलवे लाइन को साफ करने के प्रयास जारी हैं।
एनएचएसआरसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि भारी ड्यूटी रोड क्रेन की मदद से बहाली के प्रयास जारी हैं। इससे आसपास की रेलवे लाइन प्रभावित हुई है।
एनएचएसआरसीएल के वरिष्ठ अधिकारी पहले से ही पुलिस और अग्निशमन सेवा अधिकारियों के साथ मौके पर हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। खड़ी की गई संरचना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

रेलवे अधिकारियों ने साझा की हादसे की जानकारी
अहमदाबा बुलेट ट्रेन परियोजना में निर्माण कार्य के दौरान हादसे एवं इससे प्रभावित ट्रेन यातायात की जानकारी भारतीय रेलवे ने साझा की है।
बताया गया है कि अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट स्थल पर निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री दुर्घटनावश अपने स्थान से फिसल गया और इससे आसपास की रेलवे लाइन प्रभावित हुई। इससे कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई।
सोमवार को इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बीते रविवार रात करीब 11 बजे वटवा में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही इससे निर्मित ढांचे को कोई नुकसान पहुंचा है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) की टीम मौके पर तैनात है।

इस हादसे से प्रभावित ट्रेन सेवाएं एकनजर में …
अहमदाबाद रेलवे डिवीजन के अधिकारी के अनुसार, इस घटना से वटवा और अहमदाबाद स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। अब तक 25 ट्रेनें पूरी तरह से रद कर दी गई हैं जबकि 15 आंशिक रूप से रद कर दी गई हैं।
5 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया है और 6 के रूट को डायवर्ट किया गया है। रद्द की गई ट्रेनों में वटवा-बोरीवली एक्सप्रेस, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, वडोदरा-वटवा इंटरसिटी, अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन, जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी, वडनगर-वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस और वटवा-आनंद मेमू शामिल हैं।
इनके अलावा अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल हमसफर एक्सप्रेस, राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और कुछ अन्य ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया है। हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।