बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम के दौरान हादसा, 25 ट्रेनें रद्द

डिजिटल डेस्क : बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम के दौरान हादसा, 25 ट्रेनें रद्द। भारतीय रेलवे के अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा होने की सूचना है।बताया जा रहा है कि बीती रात को हुआ।

बताया जा रहा है कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट काम के दौरान एक सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री फिसलकर गिर गई। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कई ट्रेनें रद कर दी गई है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, कम से कम 25 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 15 अन्य को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ 5 अन्य ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और 6 के रूट में परिवर्तन किया गया है।

मुंबई-अहमदाबाद रेलवे मार्ग बाधित

प्राप्त ब्योरे के मुताबिक, अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में जारी काम के दौरान एक सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री फिसलकर गिरने से हादसा हुआ। यह हादसा बीते रविवार की रात करीब 11 बजे हुआ।

इससे मुंबई-अहमदाबाद रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। कई ट्रेनें रद कर देनी पड़ गई हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए रेलवे लाइन को साफ करने के प्रयास जारी हैं।

एनएचएसआरसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि भारी ड्यूटी रोड क्रेन की मदद से बहाली के प्रयास जारी हैं। इससे आसपास की रेलवे लाइन प्रभावित हुई है।

एनएचएसआरसीएल के वरिष्ठ अधिकारी पहले से ही पुलिस और अग्निशमन सेवा अधिकारियों के साथ मौके पर हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। खड़ी की गई संरचना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

भारतीय ट्रेन की सांकेतिक फोटो
भारतीय ट्रेन की सांकेतिक फोटो

रेलवे अधिकारियों ने साझा की हादसे की जानकारी

अहमदाबा बुलेट ट्रेन परियोजना में निर्माण कार्य के दौरान हादसे एवं इससे प्रभावित ट्रेन यातायात की जानकारी भारतीय रेलवे ने साझा की है।

बताया गया है कि अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट स्थल पर निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री दुर्घटनावश अपने स्थान से फिसल गया और इससे आसपास की रेलवे लाइन प्रभावित हुई। इससे कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई।

सोमवार को इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बीते रविवार रात करीब 11 बजे वटवा में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही इससे निर्मित ढांचे को कोई नुकसान पहुंचा है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) की टीम मौके पर तैनात है।

बुलेट ट्रेन की सांकेतिक तस्वीर
बुलेट ट्रेन की सांकेतिक तस्वीर

इस हादसे से प्रभावित ट्रेन सेवाएं एकनजर में …

अहमदाबाद रेलवे डिवीजन के अधिकारी के अनुसार, इस घटना से वटवा और अहमदाबाद स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। अब तक 25 ट्रेनें पूरी तरह से रद कर दी गई हैं जबकि 15 आंशिक रूप से रद कर दी गई हैं।

5 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया है और 6 के रूट को डायवर्ट किया गया है। रद्द की गई ट्रेनों में वटवा-बोरीवली एक्सप्रेस, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, वडोदरा-वटवा इंटरसिटी, अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन, जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी, वडनगर-वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस और वटवा-आनंद मेमू शामिल हैं।

इनके अलावा अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल हमसफर एक्सप्रेस, राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और कुछ अन्य ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया है। हादसे के बाद  रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें l Jharkhand Top News | Maiya Samman Yojna | Hemant Soren | 22Scope |
10:51
Video thumbnail
सदन में सीएम के 1932, परिसीमन और लॉ एंड आर्डर को लेकर दिए बयान पर BJP ने क्या दिया जवाब?
08:05
Video thumbnail
कोयला कारोबारी अनिल गोयल के घर दफ्तर में सेंट्रल GST का छापा
02:38
Video thumbnail
CM हेमंत के स्टैंड पर मंत्री शिल्पी नेहा ने दोहराया नहीं चाहिये ऐसा परिसीमन जिससे सीटें कम हों
08:56
Video thumbnail
बेलगढिया इलाके में क्या हैं मुश्किलें, समिति बनाकर हो जांच मांग करते रागिनी सिंह ने रखते तथ्य
13:59
Video thumbnail
आज 28 मार्च 2025 झारखंड की बड़ी ख़बरें Jharkhand Top News | Anil Tiger Murder | Waqf Bill | 22Scope |
24:27
Video thumbnail
JSSC CGL जांच में बड़ी मछली अभी भी गिरफ्त से बाहर कहते जांच को बताया लीपापोती, भ्रमित करनेवाला
12:34
Video thumbnail
रामगढ़ के KD कंपनी के जंगलों का वन प्रमंडल पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण
02:35
Video thumbnail
बहुत संघर्ष के बाद यहां पहुंचे हैं कहते रागिनी सिंह ने अपने ससुर जी को याद किया,कहा धनबाद की जनता...
06:51
Video thumbnail
क्यों बोले CM हेमन्त, इस राज्य को भटका दिया, खुद भी भटक गये, इसलिए इनकी भी संख्या घट गई
09:21