गोपालगंज: गोपालगंज की पुलिस ने दुर्लभ बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार की है। बरामद प्रतिबंधित पदार्थ का बाजार मूल्य करीब 850 करोड़ रूपये आंकी जा रही है। गोपालगंज के कुचायकोट थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान इस दुर्लभ पदार्थ को जब्त किया तथा तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान यूपी के कुशीनगर जिला तमकुहीराज का रहने वाला छोटेलाल प्रसाद, गोपालगंज का रहने वाला चंदन कुमार गुप्ता और चंदन राम के रूप में की गई है। मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर एक बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ, एसओजी और डीआईयू की टीम ने अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने 50 ग्राम कलिफोर्नियम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि जब्त कैलिफोर्नियम के एक ग्राम की कीमत करीब 17 करोड़ रूपये है। इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के कैलिफोर्नियम पदार्थ का प्रयोग न्यूक्लीयर रिएक्टर से न्यूक्लीयर पावर के उत्पादन और साथ ही कई गंभीर बीमारी जैसे ब्रेन कैंसर को ठीक करने में होता है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रेडियोएक्टिव पदार्थ की हैंडलिंग और अग्रतर जांच हेतु FSL की विशेष टीम को बुलाया गया है और Departemnt of Atmoic Energy को भी सूचित किया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- RJD Ex MLA के पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने की लूटपाट
गोपालगंज से चंदन तिवारी और सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Radioactive Radioactive
Radioactive