डिजीटल डेस्क : सांसद कल्याण बनर्जी को बर्खास्त करने की मांग, लोकसभा स्पीकर को 3 भाजपा सांसदों दिया पत्रक। मंगलवार को वक्फ संशोधन बिल संबंधी जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की बैठक के दौरान हुई तीखी झड़प और हंगामे के मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी को बर्खास्त करने की मांग हुई है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को इस बारे में पत्रक देकर जेपीसी में शामिल भाजपा के 3 सांसदों ने कहा कि तृणमूल सांसद ने कांच की बोतल टेबल पर पटक कर तोड़ने और टूटे हुए कांच के टुकड़े जेसीपी चेयरमैन जगदंबिका पाल की ओर फेंकने के दोषी हैं एवं उनपर दृष्टांतमूलक कार्रवाई होनी जरूरी है।
मांग करने वाले भाजपा सांसदों में निशिकांत दुबे, अभिजीत गंगोपाध्याय और अपराजिता सारंगी शामिल हैं।
भाजपा सांसदों की मांग – कल्याण बनर्जी पर हो गुंडई का एफआईआर
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सौंपे गए पत्रक में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, अभिजीत गंगोपाध्याय और अपराजिता सारंगी ने मांग की है कि पूरे घटनाक्रम के संबंध में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ समुचित धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कराई जाए और उस अनुसार भी विधिक कार्रवाई की जाए।
भाजपा सांसदों ने आरोप लगाया है कि बीते मंगलवार की बैठक में सांसद कल्याण बनर्जी ने जिस अंदाज में टेबल पर कांच के बोतल को पटक तोड़ा और फिर उसके टुकड़ों को जेपीसी चेयरमैन की ओर फेंककर मारा, वह आपराधिक प्रवृत्ति वाली थी एवं उस पर निश्चित ही कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसा ना कर सके।
सांसद निशिकांत दुबे, अभिजीत गंगोपाध्याय और अपराजिता सारंगी ने अपने पत्रक में कहा है कि कल्याण बनर्जी ने जो किया, वह गुंडई, हिंसा और जानलेवा हमला की श्रेणी का था, लिहाजा इन संबंधी धाराओं में एफआईआर दर्ज हो ताकि आरोपी सांसद को हिरासत में विधिक संस्थाएं कानूनसम्मत कार्रवाई कर सकें।
भाजपा सांसदों ने कहा – तृणमूल सांसद कल्याण का आचरण अक्षम्य, हो कठोर कार्रवाई…
बता दें कि बीते मंगलवार को जेपीसी की बैठक के दौरान टेबल पर कांच की बोतल पटकने के दौरान कांट के टुकड़ों से खुद सांसद कल्याण बनर्जी के दाहिनी हथेली चोटिल हुई।
दाहिनी हथेली पर अंगूठे और कनिष्ठिका उंगली पर चोट की बात सामने आई एवं सांसद को उसके लिए आधा दर्जन टांके भी दाहिनी हथेली पर लगवाने पड़े थे।
बाद में तृणमूल सांसद को उनके उक्त आचरण के लिए एक दिन के लिए सस्पेंड करने की बात सामने आई लेकिन जेपीसी में शामिल भाजपा के 3 सांसदों ने तृणमूल सांसद के खिलाफ उस कार्रवाई को मामूली बताया है।
भाजपा सांसदों ने कल्याण बनर्जी के खिलाफ संसदीय विधि के धारा 316 बी (ए) के मामले की एथिक्स कमेटी से जांच कराने एवं तदनुसार आवश्यक कार्रवाई करने की मांग भी की है।
भाजपा सांसदों ने अपने पत्रक में लिखा है कि कल्याण बनर्जी का जो आचरण जेपीसी की बैठक में बीते मंगलवार को था, वह अक्षम्य है। इसी का तर्क देते हुए तीनों भाजपा सांसदों ने एथिक्स कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए कल्याण बनर्जी को सांसदी से बर्खास्त करने की मांग की है।