डिजिटल डेस्क : यूपी में 3 दिन बारिश का अलर्ट। यूपी में भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिन को बारिश का सिलसिला जारी रहने का संकेत है। इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों संभागों के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी।
Highlights
इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को एक बार फिर से सर्दी का एहसास होने लगेगा। मौसम विभाग ने बताया कि यूपी के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान 30-40 किमी/घंटा से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।
अभी फिलहाल नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, बरेली, बिजनौर, मेरठ में बादल छाए हुए हैं। रात से यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसे ही बने रहेगा।
दिल्ली के साथ नोएडा में भी बरसे बदरा
उत्तर प्रदेश के नोएडा समेत NCR में शनिवार तड़के सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। चढ़ते फागुन में बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया है। धूप पर पहरा लगाकर गर्मी के चढ़ते तेवर को ठहरा दिया है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम का मिजाज बदल चुका है। हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की वर्षा ने यूपी के मौसम पर भी अपना असर छोड़ा है। नोएडा और उसके आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। कई जगहों पर बूंदाबांदी हो रही है।
इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में लाखों लोगों को गर्मी से राहत मिली है। नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद व आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। साथ ही ओले गिरने से ठंड बढ़ गई है।
आज यूपी में 2 मिमी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं, कानपुर में बादल छाए हुए हैं और अगले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

यूपी में 24 घंटे बाद मौसम साफ होने का है अनुमान…
अभी फिलहाल नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, बरेली, बिजनौर, मेरठ में बादल छाए हुए हैं। रात से यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसे ही बने रहेगा। उसके बाद से मौसम में परिवर्तन आएगा।
वहीं, 2 मार्च को पूरे यूपी में मौसम साफ रहेगा। अभी फिलहाल नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, बरेली, बिजनौर, मेरठ में बादल छाए हुए हैं।
पश्चिमी यूपी के आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर में कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, अमरोहा, मेरठ, बागपत, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, औरेया, कानपुर देहात, हरदोई, फर्रुखबाद, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुरखीरी, पीलीभीत और शाहजहांपुर समेत कई जिलों में एक या दो जगहों पर बारिश होगी।

पश्चिमी विक्षोभ के असर यूपी अलीगढ़-आगरा में गिरे ओले भी…
अफगानिस्तान व पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। वह तिब्बत की ओर बढ़ रहा है। इस क्रम में हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के पहाड़ों पर वर्षा और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है।
इसके साथ ही यूपी के अलीगढ़ और आगरा समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है। अभी फिलहाल नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, बरेली, बिजनौर, मेरठ में बीती रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
अभी अगले दो दिन तक आसमान में छिटपुट बादल जमे रहेंगे। पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश होगी। नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद व आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। साथ ही ओले गिरने से ठंड बढ़ गई है।